Thursday, January 01, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. हेल्थ
  4. इरफान खान को 'दुलर्भ बीमारी', ये बॉलीवुड सेलेब्स भी आ चुके हैं गंभीर बीमारियों की चपेट में

इरफान खान को 'दुलर्भ बीमारी', ये बॉलीवुड सेलेब्स भी आ चुके हैं गंभीर बीमारियों की चपेट में

अभी इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि इरफान खान को ब्रेन ट्यूमर है। वहं हम आपको बताते है कि बॉलीवुड के कई ऐसे महान दिग्गज है जिन्हें गंभीर बीमारियां हो चुकी है। जानें किन-किन सेलेब्स को हो चुकी है गंभीर बीमारियां...

Written by: Shivani Singh @lastshivani
Published : Mar 07, 2018 04:55 pm IST, Updated : May 11, 2018 12:16 pm IST
irrfan khan- India TV Hindi
irrfan khan

हेल्थ डेस्क: बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान के एक दुर्लभ बीमारी की चपेट में आ चुके है। इसकी जानकारी उन्होंने ट्विटर पर दी थी। जिसके लिए फैंस से गुजारिश की उनकी सलामती की दुआ करें। अटकले लगाएं जा रहे है कि इरफान खान को ब्रेन ट्यूमर हो गया है, लेकिन  ट्रेड एनालिस्ट कोमल नाहटा ने ट्विटर पर इस खबर का खंडन किया है और लिखा है- इरफान खान बीमार हैं, लेकिन जिस तरह लोग उनके बारे में दुर्भावना से भरा समाचार फैला रहे हैं वो पूरी तरह से झूठ है। उनके अस्पताल में भर्ती होने वाली बात और यह कि उन्हें ये बीमारी (ब्रेन कैंसर) हो गई है, पूरी तरह से गलत है। इरफान दिल्ली में हैं और यही सच है।

हालांकि कि अभी इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि इरफान खान को ब्रेन ट्यूमर है। वहं हम आपको बताते है कि बॉलीवुड के कई ऐसे महान दिग्गज है जिन्हें गंभीर बीमारियां हो चुकी है। इसमें महानायक अमिताभ बच्चन भी नहीं बच पाएं है। जानें किन-किन सेलेब्स को हो चुकी है गंभीर बीमारियां।

Amitabh Bacchan

Amitabh Bacchan

अमिताभ बच्चन

ऐसा लगता है कि मानों अमिताभ बच्चन का बीमारियों से गहरा रिश्ता है। उन्हें सबसे पहले साल 1984 में मियासथीनिया ग्रेविस(myasthenia gravis) नामक बीमारी हुई थी। जिसमें शारीरिक और मानसिक रुप से कमजोर हो जाता है। साथ ही वह डिप्रेशन में चला जाता है।

साल 2000 में अमिताभ को टीबी हो चुकी है, लेकिन इलाज करा कर अब वह बिल्कुल ठीक है। एक इंटरव्यू में अमिताभ बच्चन ने कहा था कि उनका लीवर 75 फ्रतिशत खराब हो चुका है वह मात्र 25 प्रतिशत लीवर से जीविच है।

वही कुली की शूंटिग के दौरान हुए दुर्घटना में अमिताभ को खून चढ़ाया गया था। उस खून से उनके अंदर हेपीटाइटिस का वायरस चला गया था। जिसके बारें में साल 2000 में पता चला था।

Manisha Koirala

Manisha Koirala

मनीषा कोइराला
साल 2002 में मनीषा को ओवरियन कैंसर का पता चला। इसके बाद अमेरिका में उनकी सर्जरी हई। वहीं करीब 6 माह उसका ट्रिटमेंट चला और अव वह इस बीमारी से मुक्त है।

अगली स्लाइड में जानें सलमान खान सहित किन सेलेब्स को हो चुकी है गंभीर बीमारी

Latest Lifestyle News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Health से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें लाइफस्टाइल

Advertisement
Advertisement
Advertisement