Saturday, May 18, 2024
Advertisement

गीला मोज़ा करे कई बीमारियों का इलाज

दवाइयों से बीमारियों का इलाज हो जाता है पर कुछ घरेलू नुस्खे आपकी बीमारियों को जल्दी ठीक करने में कारगर होते हैं। घरेलू नुस्खों की खासियत होती है कि इनके प्रयोग से आपको किसी तरह

India TV Lifestyle Desk
Published on: January 02, 2016 17:08 IST
wet soaks- India TV Hindi
wet soaks

दवाइयों से बीमारियों का इलाज हो जाता है पर कुछ घरेलू नुस्खे आपकी बीमारियों को जल्दी ठीक करने में कारगर होते हैं। घरेलू नुस्खों की खासियत होती है कि इनके प्रयोग से आपको किसी तरह का साइड इफेक्ट नहीं होता है। ऐसा ही एक नुस्खा है गीले मोज़े पहनकर सोना। आपको सुनने में भले ही अजीब लगे पर गीले मोज़े पहनकर सोने से कई स्वास्थय लाभ होते हैं। गीला मोज़ा बुख़ार, जुकाम सहित कई बीमारियों को दूर करता है।

यहां हम आपको बताने जा रहे हैं गीले मोज़े के 5 लाभ

1- बुख़ार कम करता है

fever

fever

अगर आप बुख़ार में तप रहे हैं और बुख़ार की दवा भी बेअसर साबित हो रही है तो आप गीले मोज़े से बुख़ार को कम कर सकते हैं। एक बाउल में 2 ग्लास पानी ले और एक चम्मच सिरका मिलाएं। एक जोड़ी ऊनी मोजों को अच्छे से भिगो लें और फिर अतिरिक्त पानी को निकाल कर पहन लें। रातभर इन मोजों को पहनकर सोयें। 40 मिनट के भीतर आपका तापमान कम हो जाएगा। इससे इम्यूनिटी सिस्टम भी मज़बूत होता है।

 
2- कफ़ निकाल देता है

coughing

coughing

गीले मोज़े पहन कर सोने से कफ़ भी बहुत जल्दी निकल जाता है। एक बाउल में 2 कप दूध लें और एक चम्मच शहद और 2 बड़े प्याज को काटकर मिला कर 15 मिनट के लिए छोड़ दें। 15 मिनट बाद एक जोड़ी मोजे को इसमें भिगोकर अतिरिक्त पानी को निचोड़कर पहन ले। रातभर ऐसे मोजे को पहनकर सो जाए। प्याज़ और दूध के एंटीबैक्टीरियल और एंटी इंफ्लेमेंटरी गुणों के कारण कफ हल्का हो जाता है और आसानी से बाहर निकल जाता है।

3- पाचन संबंधी समस्या

digestive system

digestive system

काला ज़ीरा, सौंफ़ को पानी में मिलाकर 15 मिनट तक उबालें। फिर मोज़े को इसमें भिगोकर इसका अतिरिक्त पानी निकालकर पहन लें। इस घरेलु नुस्खें से आपकी पाचन की समस्या आधे घंटे में दूर हो जाएगी। ज़ीरा और सौंफ़ आपके यकृत संचार को दुरूस्त करता है और पेट की पाचन संबंधी समस्यायों से भी निजात देता है।

5- कब्ज़ की शिकायत

constipation

constipation

गीले मोज़े पहनकर सोने से आपका पेट भी साफ हो जाता है। आधा पीस मक्खन, आधा सेब, एक चम्मच शहद और एक चम्मच अलसी को एक बाउल में मिला लें। इसमें एक कप पानी मिलाकर मिक्सर बना दे। मोज़ों को इस मिक्सर में मिलाकर इसका अतिरिक्त पानी निचोड़कर निकाल दें। रातभर पहन कर सोयें, सुबह आपका पेट साफ हो जाएगा।

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Health News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement