Monday, April 29, 2024
Advertisement

आज का पंचांग 18 अप्रैल 2018: बुधवार का दिन महासिद्ध योग, कोई काम करने से पहले इन शुभ मुहूर्तों का रखें ध्यान

18 अप्रैल, बुधवार का दिन बहुत ही खास है। अक्षय तृतीया होने के साथ-साथ सर्वार्थ सिद्ध योग और परशुराम जयंती है। जिसके कारण आपकी किस्मत आसानी से खुल सकती है। जानिए आचार्य इंदु प्रकाश से कौन-कौन से शुभ मुहूर्त में क्या काम करना होगा शुभ।

India TV Lifestyle Desk Written by: India TV Lifestyle Desk
Published on: April 17, 2018 22:47 IST

todays panchang  18 april 2018

todays panchang  18 april 2018

  • अगर आप कोई कंस्ट्रक्शन शुरू करना चाहते हैं तो उसके लिये आज कोई अच्छा मुहूर्त नहीं है। अब ये मुहूर्त आने वाली 20 तारीख को सुबह 10:02 से दोपहर पहले 11:23 तक और दोपहर 01:43 से रात 08:36 तक रहेगा।
  • किसी इंड्रस्ट्रीयल इन्स्टीटयूशन में लेन देन करने के लिये आज कोई अच्छा मुहूर्त नहीं है। अब ये मुहूर्त आने वाली 20 तारीख को सुबह 10:02 से दोपहर पहले 11:23 तक और दोपहर 01:43 से रात 08:36 तक रहेगा।
  • आज सीजेरियन ऑपरेशन कराने के लिये अच्छा मुहूर्त है दोपहर पहले 11:31 से शाम 06:25 तक और रात 08:44 से 02:49 तक रहेगा।
  • अगर आप कोई वाहन खरीदने का मन बना रहे हैं तो उसके लिये आज कोई अच्छा मुहूर्त नहीं है अब ये मुहूर्त आने वाली 20 तारीख को सुबह 05:51 से दोपहर पहले 11:10 तक और दोपहर 01:34 से रात 09:14 तक रहेगा।
  • आज कोर्ट-कचहरी के अंदर किसी मामले में दरख्वास्त देने के लिये अच्छा मुहूर्त है सुबह 07:35 से 09:16 तक और दोपहर पहले 11:31 से शाम 06:25 तक रहेगा।
  • अगर आप कोई जॉब ज्वॉइन करना चाहते हैं तो उसके लिये आज कोई अच्छा मुहूर्त नहीं है। अब ये मुहूर्त आने वाली 20 तारीख को सुबह 10:02 से दोपहर पहले 11:10 तक और दोपहर 01:43 से रात 08:36 तक रहेगा।
  • अगर आज कोई मेडिकल ट्रिटमेन्ट शुरू कराना चाहते हैं तो उसके लिये आज अच्छा मुहूर्त है सुबह 07:35 से 09:16 तक और दोपहर पहले 11:31 से शाम 06:25 तक रहेगा।
  • प्रॉपर्टी की खरीद-फरोख्त के लिये आज कोई अच्छा मुहूर्त नहीं है। अब ये मुहूर्त आने वाली 20 तारीख को सुबह 10:02 से दोपहर पहले 11:23 तक और दोपहर 01:43 से रात 08:36 तक रहेगा।

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Religion News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement