Saturday, January 17, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. मध्य प्रदेश में रविवार को आए 69 नए मामले, राज्य में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा 2880 पहुंचा

मध्य प्रदेश में रविवार को आए 69 नए मामले, राज्य में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा 2880 पहुंचा

मध्य प्रदेश में कोरोना के मामले थमते नजर नहीं आ रहे हैं। रविवार को राज्य में कोरोना वायरस के 69 नए मामले सामने आए हैं।

Reported by: Anurag Amitabh @anuragamitabh
Published : May 04, 2020 08:17 am IST, Updated : May 04, 2020 08:17 am IST
Coronavirus cases in Madhya Pradesh- India TV Hindi
Image Source : AP Coronavirus cases in Madhya Pradesh

मध्य प्रदेश में कोरोना के मामले थमते नजर नहीं आ रहे हैं। रविवार को राज्य में कोरोना वायरस के 69 नए मामले सामने आए हैं। इन्हें मिलाकर राज्य में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 2880 पर पहुंच गया है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक कोरोना वायरस का प्रकोप राज्य के 34 जिलों में फैल चुका है। रविवार को राज्य में कोरोना वायरस के चलते 4 और लोगों की जान चली गई। इन्हें मिलाकर अब तक यह घातक वायरस 157 लोगों की जान ले चुका है। राहत की बात यह है कि राज्य में अब तक 810 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। 

मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार राज्य में कोरोना वायरस से सबसे प्रभावित जिला इंदौर है। राज्य में आधे से अधिक मामले सिर्फ इसी शहर से आए हैं। ताजा आंकड़ों के अनुसार इंदौर में अब तक कोरोना वायरस के 1611 मामले सामने आ चुके हैं इसमें से 362 लोग स्वस्थ हो चुके हैं वहीं 77 लोगों की मौत हुई है। यह संख्या राज्य में सर्वाधिक है। मौत के मामलों में उज्जैन दूसरे नंबर पर है। यहां कोरोना के चलते 30 लोग दम तोड़ चुके हैं। वहीं राजधानी भोपाल में 15 लोगों की मौत हो चुकी है। 

मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के मामले 

जिला कोरोना पॉजिटिव  मौत 
इंदौर 1611 77
भोपाल 532 15
मुरैना 16 0
जबलपुर 96 1
उज्जैन  156 30
खरगौन 77 7
बड़वानी  26 0
शिवपुरी 2 0
ग्वालियर 5 0
छिंदवाड़ा 5 1
विदिशा 13 0
बैतूल  1 0
श्योपुर  4 0
होशंगाबाद  36 4
खंडवा  47 5
रायसेन  57 2
देवास  26 7
धार  55 1
सागर  5 0
शाजापुर  7 1
रतलाम  16 0
मंदसौर  36 3
सतना  2 0
टीकमगढ़  2 0
आगर मालवा  12 1
अलीराजपुर  3 0
डिंडोरी 1 0
बुरहानपुर  18 1
शहडोल  3 0
हरदा  3 0
रीवा  2 0
अनूपपुर  2 0
अशोकनगर 1 0
पन्ना 1 0
निवाड़ी  1 0
Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। मध्य-प्रदेश से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement