Friday, April 19, 2024
Advertisement

कमलनाथ के करीबियों पर शिकंजा, ओएसडी कक्‍कड़ के घर IT विभाग की रेड, भोपाल गोवा दिल्‍ली में 50 ठिकानों पर छापेमारी

लोकसभा चुनाव शुरू होने से ठीक पहले आयकर विभाग ने एक बड़ी कार्रवाई की है। आयकर विभाग ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमल नाथ के ओएसडी प्रवीण कक्कड़ के इंदौर स्थित घर पर छापा मारा है।

Sachin Chaturvedi Written by: Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Updated on: April 07, 2019 10:18 IST
Income Tax - India TV Hindi
Income Tax 

लोकसभा चुनाव शुरू होने से ठीक पहले आयकर विभाग ने एक बड़ी कार्रवाई की है। आयकर विभाग ने मध्‍य प्रदेश के मुख्‍यमंत्री कमल नाथ के करीबियों के ठिकानों पर आज सुबह से ताबड़तोड़ छापे मारे हैं। आयकर विभाग ने मुख्‍यमंत्री कमल नाथ के ओएसडी प्रवीण कक्‍कड़ के इंदौर स्थित घर पर छापा मारा है। साथ ही राजेद्र कुमार मिगलानी के ठिकानों पर छापे मारे गए हैं। राजेद्र मिगलानी को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री का ओएसडी बनाया गया था। हवाला के जरिए धन लेने का शक है। अब तक लगभग 9 करोड रुपये नगदी बरामद होने की खबर है। 

इसके अलावा आयकर विभाग की टीमें इंदौर, भोपाल, गोवा, दिल्ली सहित देशभर में 50 ठिकानों पर छापेमारी कर रही हैं। आयकर विभाग ने अमीरा ग्रुप और मोजरबेयर के ठिकानों पर भी छापेमारी की है। 

OSD Praveen Kakkar

OSD Praveen Kakkar

आयकर विभाग के सूत्रों ने बताया कि आयकर विभाग की दिल्ली से आयी टीम ने कक्कड़ के यहां विजय नगर स्थित आवास और उनसे संबंधित कुछ अन्य परिसरों पर छापे मारे। ओएसडी प्रवीण कक्‍कड़ के इंदौर स्थित घर पर छापे की कार्रवाई रविवार सुबह 3 बजे से शुरू हुई और अभी तक आयकर विभाग कक्‍कड़ के विजय नगर स्थित आवास में ही है।

सूत्रों ने बताया कि आयकर के छापों के दौरान जब्त दस्तावेजों की विस्तृत जांच की जा रही है। कक्कड़ राज्य पुलिस सेवा के पूर्व अधिकारी हैं। उन्हें गत दिसंबर में राज्य में कांग्रेस सरकार के गठन के बाद मुख्यमंत्री कमलनाथ का ओएसडी नियुक्त किया गया था। वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं रतलाम के निवर्तमान सांसद कांतिलाल भूरिया जब केंद्र की पूर्ववर्ती संप्रग सरकार में मंत्री थे, तब कक्कड़ उनके भी ओएसडी रहे थे। कक्कड़ का परिवार हॉस्पिटैलिटी समेत विभिन्न क्षेत्रों के कारोबार से जुड़ा है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। indore News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement