Tuesday, June 17, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. सोनम-राजा रघुवंशी केस: शव मिलने पर ज्योतिषी ने परिवार को पहले ही बता दिया था ये बड़ा सच, जानकर हो जाएंगे हैरान

सोनम-राजा रघुवंशी केस: शव मिलने पर ज्योतिषी ने परिवार को पहले ही बता दिया था ये बड़ा सच, जानकर हो जाएंगे हैरान

राजा रघुवंशी की बेरहमी से हत्या के बाद ज्योतिषी अजय दुबे ने राजा के परिवार को बताया था कि इस मामले में किसी महिला का हाथ है। ज्योतिषी ने इसके पीछे एक वजह भी बताई थी।

Reported By : Anurag Amitabh Edited By : Rituraj Tripathi Published : Jun 10, 2025 17:09 IST, Updated : Jun 10, 2025 17:44 IST
Sonam Raja case
Image Source : FILE सोनम और राजा रघुवंशी

भोपाल: हनीमून मनाने गए राजा रघुवंशी की बेरहमी से हत्या का मामला पूरे देश में चर्चा में है। हत्या के आरोप उसकी पत्नी सोनम रघुवंशी पर लगे हैं। इस मामले में इंडिया टीवी के कैमरे पर एक अहम किरदार की एंट्री हुई है और इस किरदार का नाम ज्योतिषी अजय दुबे है।

ज्योतिषी ने राजा के परिवार को बताई थी ये बात

इसी ज्योतिषी ने राजा का शव मिलने पर कहा था कि इसके पीछे महिला का हाथ है। ज्योतिषी अजय दुबे ने कहा कि उन्होंने राजा रघुवंशी की मां के प्रश्नों के जवाब में बताया था कि इस मामले में दो महिलाएं और 15 लोग शामिल हैं।

इंडिया टीवी से बात करते हुए ज्योतिषी अजय दुबे ने बताया कि राजा का शव मिलने के बाद वो शांति पाठ करने गए थे। तब परिजनों ने उनसे हत्या के बारे में और सोनम के बारे में पूछा था। ⁠तब अजय दुबे ने बताया था कि राजा की हत्या में किसी महिला का हाथ है। ⁠इसके अलावा ज्योतिषी ने बताया था कि सोनम सुरक्षित है।

ज्योतिषी का कहना है कि सोनम का मंगल उच्च का है और राजा का मंगल नीच का था। ⁠ऐसे में दोनों की शादी में एक की हानि तय थी और राजा की हानि हो ही गई। ⁠अब अगर सोनम किसी और से भी शादी करना चाहेगी तो भी हानि तय है क्योंकि उसका मंगल उच्च का है।

क्या है सोनम राजा का केस?

राजा रघुवंशी नाम का युवक एमपी के इंदौर से हनीमून मनाने के लिए मेघालय गया था। इस दौरान उसकी हत्या हो गई और हत्या का आरोप उसकी पत्नी सोनम रघुवंशी पर लगा। इस साजिश में सोनम का साथ उसके प्रेमी राज कुशवाहा ने दिया। खबर सामने आई कि सुपारी किलर से राजा रघुवंशी की हत्या कराई गई।

सोनम और राजा के परिवार रघुवंशी ऐप से मिले थे। इसके बाद 11 फरवरी को सोनम-राजा का रोका हुआ और 11 मई को शादी हुई।  शादी के बाद सोनम ने ही हनीमून के लिए मेघालय जाने का प्लान बनाया था। गौरतलब है कि ये मामला पूरे देश में चर्चा में बना हुआ है और जो तथ्य निकलकर सामने आ रहे हैं, वह चौंकाने वाले हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement