Wednesday, June 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. 'राजा रघुवंशी की अंत्येष्टि से लौटने के बाद बुरी तरह रोया था मेरा बेटा', बिलख रही राज कुशवाहा की मां

'राजा रघुवंशी की अंत्येष्टि से लौटने के बाद बुरी तरह रोया था मेरा बेटा', बिलख रही राज कुशवाहा की मां

राजा रघुवंशी हत्याकांड की साजिश रचने का आरोपी राज कुशवाह के परिवार में उसकी मां और तीन बहनें हैं। उसका परिवार मूलत: यूपी का रहने वाला है। यह परिवार इंदौर में किराये के छोटे-से घर में रहता है जिसके बाहर इन दिनों मीडिया कर्मियों का जमघट लगा है।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Jun 10, 2025 14:38 IST, Updated : Jun 10, 2025 14:38 IST
raj kushwaha mother
Image Source : SOCIAL MEDIA राज कुशवाहा की मां ने अपने बेटे को निर्दोष बताया।

इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की पत्नी सोनम के साथ मिलकर, उनकी हत्या की साजिश को अमली जामा पहनाने के आरोपी राज कुशवाह की मां ने मंगलवार को दावा किया कि उसका बेटा बेकसूर है और उसे इस मामले में फंसाया गया है। बहुचर्चित वारदात के मास्टरमाइंड की मां ने यह भी कहा कि राजा रघुवंशी की अंत्येष्टि से घर लौटने के बाद उसका बेटा बुरी तरह रोया था और उसने उसे ढाढ़स बंधाया था।

मेघालय पुलिस के मुताबिक मेघालय के शिलांग में हनीमून मनाने गए ट्रांसपोर्ट कारोबारी 29 वर्षीय राजा रघुवंशी की साजिशन हत्या में उसकी पत्नी सोनम कथित रूप से शामिल थी जिसने अपने प्रेमी राज कुशवाह (20) की मदद से वहां भाड़े के तीन हत्यारे बुलाए थे। अधिकारियों ने बताया कि सोनम ने यूपी के गाजीपुर जिले में पुलिस के सामने रविवार देर रात सरेंडर कर दिया, जबकि राज कुशवाह समेत चार आरोपियों को मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के अलग-अलग इलाकों से गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि आरोप है कि सोनम ने अपने प्रेमी राज कुशवाह के साथ मिलकर भाड़े के हत्यारों के जरिये पति राजा रघुवंशी की हत्या कराई थी ताकि उसे रास्ते से हटाया जा सके।

कितना पढ़ा-लिखा है राज कुशवाहा?

सोनम का मायका इंदौर के गोविंद नगर खारचा इलाके में है। वह फर्नीचर में इस्तेमाल होने वाली सनमाइका शीट के कारोबार के पारिवारिक प्रतिष्ठान का काम-काज संभालती है। स्थानीय पुलिस के मुताबिक, राजा रघुवंशी हत्याकांड की साजिश रचने का आरोपी राज कुशवाह हालांकि 12वीं फेल है, लेकिन वह इस प्रतिष्ठान में बतौर लेखापाल काम करता है। कुशवाह के कमजोर आर्थिक पृष्ठभूमि वाले परिवार में उसकी मां और तीन बहनें हैं। उसका परिवार मूलत: उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। यह परिवार इंदौर में किराये के छोटे-से घर में रहता है जिसके बाहर इन दिनों मीडिया कर्मियों का जमघट लगा है।

राज कुशवाहा की मां ने और क्या-क्या कहा?

राजा रघुवंशी हत्याकांड में कुशवाह की गिरफ्तारी के बाद से उसकी मां चुन्नी देवी का बुरा हाल है और उन्हें मीडिया कर्मियों के सामने लगातार रोते देखा जा सकता है। उन्होंने कहा, ‘‘मेरा बेटा बेकसूर है। उसे फंसाया गया है। 20 साल का लड़का इतना बड़ा अपराध कैसे कर सकता है? मेरे पति के गुजर जाने के बाद वह हमारे घर में अकेला कमाने वाला है।’’ 

चुन्नी देवी ने रोते हुए कहा, ‘‘मेरा बेटा राजा रघुवंशी की मौत से दु:खी था और उनकी शवयात्रा में भी गया था। शवयात्रा से लौटने के बाद वह बुरी तरह रो रहा था। मैंने उसे ढाढ़स बंधाया था कि सब ठीक हो जाएगा और अब रोने से क्या फायदा है।’’ उन्होंने बताया कि उनका बेटा सोनम के पारिवारिक प्रतिष्ठान में पिछले दो साल में काम कर रहा था।

'सोनम को दीदी कहता है राज'

कुशवाह की छोटी बहन सुहानी ने भी अपने बड़े भाई पर लगे आरोपों को झूठा बताया। उसने इस बात को खारिज किया कि उसके भाई और सोनम के बीच लव अफेयर है। सुहानी ने कहा, ‘‘मेरे भाई और सोनम के बीच नौकर और मालिक का रिश्ता है। वह सोनम को दीदी कहकर पुकारता है, जबकि सोनम मेरे भाई को भैया कहकर संबोधित करती है।’’

राज कुशवाहा खुद क्यों नहीं गया मेघालय?

स्थानीय अधिकारियों का कहना है कि सोनम के साथ मिलकर राजा रघुवंशी की हत्या की साजिश रचने और भाड़े के हत्यारों के जरिये इसे अमली जामा पहनाने का आरोपी कुशवाह जांचकर्ताओं की आंखों में धूल झोंकने के लिए खुद मेघालय नहीं गया था और इंदौर में अपना नियमित काम-काज कर रहा था। सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो के मुताबिक, वह राजा रघुवंशी की अंत्येष्टि से पहले 29 वर्षीय ट्रांसपोर्ट कारोबारी के घर पहुंचे सोनम के पिता देवी सिंह रघुवंशी को सहारा देकर संभालता नजर भी आ रहा है। सोनम के पिता ने अपनी बेटी को बेगुनाह बताते हुए राजा रघुवंशी हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग की है।

चारों आरोपियों की उम्र 20 से 25 वर्ष के बीच

पुलिस के स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि कुशवाह और हत्याकांड के तीन अन्य आरोपी- विशाल चौहान, आकाश राजपूत और आनंद कुर्मी गिरफ्तारी के बाद फिलहाल मेघालय पुलिस की ट्रांजिट हिरासत में हैं। उन्होंने बताया कि चारों आरोपियों की उम्र 20 से 25 वर्ष के बीच है और स्थानीय पुलिस थानों में उनका पुराना आपराधिक रिकॉर्ड नहीं मिला है। अधिकारियों के मुताबिक चारों आरोपी एक-दूसरे को पहले से अच्छी तरह जानते हैं। 

11 मई को शादी, 23 मई को लापता

मेघालय में हनीमून मनाने गए राजा रघुवंशी और उनकी पत्नी सोनम 23 मई को लापता हो गए थे। राजा रघुवंशी का शव दो जून को पूर्वी खासी हिल्स जिले के सोहरा क्षेत्र (जिसे चेरापूंजी भी कहा जाता है) में एक झरने के पास गहरी खाई में मिला था। राजा रघुवंशी का परिवार ट्रांसपोर्ट के कारोबार से जुड़ा है। उसकी सोनम से शादी 11 मई को इंदौर में हुई थी और वे 20 मई को हनीमून के वास्ते मेघालय के लिए रवाना हुए थे। मेघालय पुलिस का विशेष जांच दल (SIT) राजा रघुवंशी की हत्या के मामले की विस्तार से तहकीकात कर रहा है। (भाषा इनपुट्स के साथ)

यह भी पढ़ें-

राजा रघुवंशी हत्याकांड में एक और बड़ा खुलासा, क्या मां को थी राज से अफेयर की जानकारी? सोनम ने दी थी ये धमकी

सोनम की गिरफ्तारी के बाद अब क्या बोला मेघालय का टूरिस्ट गाइड? सबसे पहले उसने पुलिस को दी थी मामले की जानकारी

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement