Wednesday, December 11, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. लुटने से बाल-बाल बचे टेलीकॉम इंजीनियर, 6 घंटे तक रहे डिजिटल अरेस्ट, फिर...

लुटने से बाल-बाल बचे टेलीकॉम इंजीनियर, 6 घंटे तक रहे डिजिटल अरेस्ट, फिर...

भोपाल में साइबर अपराधियों ने एक इंजीनियर को अपना शिकार बनाया। जालसाजों ने खुद को मुंबई पुलिस का अधिकारी बताते हुए उन्हें 6 घंटे तक डिजिटल अरेस्ट रखा।

Reported By : Anurag Amitabh Edited By : Malaika Imam Published : Nov 14, 2024 9:08 IST, Updated : Nov 14, 2024 9:19 IST
भोपाल में चार दिनों में डिजिटल अरेस्ट का दूसरा मामला- India TV Hindi
भोपाल में चार दिनों में डिजिटल अरेस्ट का दूसरा मामला

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक और डिजिटल अरेस्ट का मामला सामने आया है। इस बार साइबर अपराधियों ने निजी टेलीकॉम कंपनी के फील्ड इंजीनियर प्रमोद कुमार को अपना शिकार बनाया। जालसाजों ने खुद को मुंबई पुलिस का अधिकारी बताते हुए उन्हें 6 घंटे तक साइबर धोखाधड़ी का शिकार बनाया और गिरफ्तारी से बचने के लिए 3.5 लाख रुपये की मांग की। यह घटना सोमवार को हुई। पिछले चार दिनों में भोपाल में डिजिटल अरेस्ट का यह दूसरा मामला है। इससे पहले रविवार को दुबई के एक व्यापारी को भी इसी तरह के धोखाधड़ी का सामना करना पड़ा था।

कैसे हुआ डिजिटल अरेस्ट?

प्रमोद कुमार भोपाल के बजरिया इलाके के गायत्री नगर में रहते हैं, मंगलवार को काम से घर लौटे। इसके बाद शाम करीब 6:00 बजे उनके पास एक कॉल आई। कॉल करने वाले व्यक्ति ने खुद को मुंबई पुलिस का अफसर बताया और कहा कि उनका आधार कार्ड कई मोबाइल नंबरों से लिंक है, जिनमें से एक नंबर से बैंकों में संदिग्ध लेन-देन हुआ है। फिर कुछ ही देर बाद एक और कॉल आई, जिसमें आरोप लगाया गया कि प्रमोद के नंबर से फिरौती मांगी गई है।

3.5 लाख तुरंत भेजने को कहा

साइबर जालसाजों ने प्रमोद से सहयोग करने मांग की और उनसे 3.5 लाख रुपये तुरंत भेजने को कहा। इस बीच, प्रमोद ने अपनी पत्नी का मोबाइल नंबर भी बंद कर दिया। प्रमोद की कंपनी में सुबह आने-जाने पर ऑनलाइन मीटिंग होती थी, लेकिन उस दिन वह बैठक में शामिल नहीं हुए तो कर्मचारी उनका हाल जानने के लिए उनके घर पहुंचे, तो यह मामला सामने आया और फिर क्राइम ब्रांच को सूचित किया गया। इस दौरान प्रमोद कुमार रात 12:00 तक तकरीबन 6 घंटे तक साइबर जलसाजों की कैद में रहे। इस दौरान प्रमोद लगभग 6 घंटे तक साइबर जालसाजों की कैद में रहे।

ये भी पढ़ें- 

623 बैंक खातों के जरिए 111 करोड़ का फ्रॉड, गुजरात पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, गिरोह के 4 सदस्य गिरफ्तार

और कितनी जहरीली होगी दिल्ली? AQI 400 के पार, जान लीजिए आज के मौसम का हाल

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement