Tuesday, May 14, 2024
Advertisement

कोरोना वायरस से संक्रमित हुए मुंबई आर्थर रोड़ जेल के सभी कैदियों को चेम्बूर शिफ्ट किया गया

मुंबई की आर्थर रोड जेल के 77 कैदियों और 26 कर्मचारियों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि होने के बाद जेल के सभी कैदियो को चेम्बूर के माहुल में शिफ्ट किया गया है।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: May 08, 2020 18:24 IST
Arthur road Covid Update: All 77 inmates are being shifted...- India TV Hindi
Image Source : FILE Arthur road Covid Update: All 77 inmates are being shifted to a quarantine place in Mahul, near Chembur under police protection

मुंबई की आर्थर रोड जेल के 77 कैदियों और 26 कर्मचारियों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि होने के बाद जेल के सभी कैदियो को  चेम्बूर के माहुल में शिफ्ट किया गया है। यहां सारे कैदियों को क्वारेंटाईन किया गया है। इन सभी कैदियों को पुलिस प्रोटेक्शन में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए SRPF की सिक्योरिटी के बीचन माहुल में शिफ्ट किया गया है। 

महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने इससे पहले बताया था कि मुंबई की आर्थर रोड जेल के 77 कैदियों और 26 कर्मचारियों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुयी है। उन्होंने ट्विटर पर एक वीडियो संदेश में कहा, ‘‘आर्थर रोड जेल के एक बैरक में कोरोना वायरस संक्रमण पाया गया है। बैरक के सभी कैदियों की जांच की गई। इसमें पता चला कि 77 कैदी और 26 पुलिसकमर्मी संक्रमित हैं।’’

उन्होंने कहा था कि सभी 103 लोगों को सेंट जॉर्ज अस्पताल में पृथक करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इससे पहले देशमुख ने पालघर जिले में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए बताया था कि जेल के 72 कैदियों के इस वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुयी है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement