Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. विदर्भ में लगभग 1.67 करोड़ की नकली खाद, बीज और कीटनाशक जब्त, 15 लोगों के खिलाफ केस दर्ज

विदर्भ में लगभग 1.67 करोड़ की नकली खाद, बीज और कीटनाशक जब्त, 15 लोगों के खिलाफ केस दर्ज

नागपुर से ही पूरे विदर्भ में नकली बीज का रैकेट सक्रिय है। यहां असली पैकेट में नकली बीज बेचा जा रहा है। विदर्भ में लगभग 1 करोड़ 67 लाख की खाद, बीज और कीटनाशक जब्त किए गए हैं और लगभग 15 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

Reported By : Yogendra Tiwari Edited By : Shakti Singh Published : Jun 27, 2024 9:00 IST, Updated : Jun 27, 2024 9:00 IST
Agriculture department team- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV जब्त सामग्री के साथ कृषि विभाग की टीम

नागपुर सहित पूरे विदर्भ में मानसून की पहली बारिश के बाद किसानों ने बीज अपने खेतों में बुवाई के लिए बिज खरीदी शुरू कर दी है। इस बीज कपास के बीजों की कालाबाजारी का बड़ा खुलासा सामने आने से किसानों की चिंता भी बढ़ गई है। नागपुर सहित पूरे विदर्भ में कपास की खेती बड़े पैमाने पर की जाती है। कृषि विभाग ने पुलिस के साथ संयुक्त अभियान में लगभग डेढ़ करोड़ रुपए की नकली बीज, कृषि सामग्री जब्त की है। नागपुर, चंद्रपुर इन क्षेत्रों से नकली बीज बेचने वाले गिरोह कृषि विभाग और पुलिस के हाथ चढ़े हैं। आरोपियों से 76 क्विंटल नकली बीज सहित 1 करोड़ 67 लाख का माल जब्त किया गया है।

नकली बीज बेचने वाले लगभग 15 लोगों के खिलाफ मामले दर्ज कर गिरफ्तारी भी की गई है। विदर्भ के अलग-अलग जिलों के लगभग 70 गोदाम की जांच की गई है। यहां से लगभग 150 नमूनों की जांच जारी है। किसानों को गुणवत्तापूर्ण खाद, बीज, कीटनाशक उपलब्ध कराने के उद्देश्य से राज्य भर में कार्रवाई शुरू की गई है। लगभग 12 से ज्यादा स्थानों पर पुलिस ने कृषि विभाग के साथ मिलकर रेड की है।

तेलंगाना-गुजरात से आ रहा नकली बीज

कृषि विभाग ने बॉर्डर एरिया पर निगरानी काफी ज्यादा बढ़ा दी है। बॉर्डर एरिया पर कृषि अधिकारी अपने कर्मचारियों के साथ तैनात रह रहे हैं। अधिकांश जो बीज नकली आ रहे हैं वह तेलंगाना और गुजरात से महाराष्ट्र में पहुंच रहे हैं। गुजरात एवं तेलंगाना के बॉर्डर पर कृषि विभाग ने विशेष नजर रखी हुई है। यह जानने की कोशिश की जा रही है इतनी बड़ी सख्ती के बावजूद नकली बीज महाराष्ट्र में कैसे पहुंच रहे हैं।

असली पैकेट में नकली बीज

नकली बीजों की पैकिंग असली बीज के पैकेट के पैकिंग की तरह की जाती है, जिससे किसान समझ नहीं पता की वो नकली बीज खरीद रहा है या असली बीज खरीद रहा है। कई जगह ऐसा देखा जा रहा है कि नामी कंपनियों के नाम के पैकेट में नकली बीज भरकर बेचा जा रहा है। बॉर्डर एरिया से प्रवेश करने वाले बीजों की जांच की जा रही है कि कहीं नकली बीज तो महाराष्ट्र में नहीं आ रहे। किसान जब खेतों में बुवाई कर देता है और फसल निकलती नहीं है तब उसे एहसास होता है कि वह एक बड़ी ठगी का शिकार हो चुका है और एक सीजन उसका बिना खेत की उपज का निकल जाता है।

नागपुर में 70 टीमें कर रहीं जांच

एक माह के अंदर नागपुर ,अमरावती ,चंद्रपुर ,,भंडारा और विदर्भ के अन्य जिलों की अलग-अलग स्थान पर एक कृषि विभाग ने पुलिस के साथ मिलकर कार्रवाई को अंजाम दिया है और कई टन नकली बीज जब्त किए हैं। नागपुर संभाग के कृषि अधिकारी ने कहा कि 70 टीम पूरे नागपुर संभाग में तैयार की गई हैं, जो बीच केंद्रो पर जाकर बीज की जांच कर रही हैं। किसानों से संपर्क कर रही हैं और पुलिस के साथ संपर्क करके हर बीज केंद्र का सैंपल कलेक्ट किया जा रहा है। यदि किसी से सूचना मिलती है कि नकली बीज विक्रेता किसानों के संपर्क में है तो किसानों से संपर्क करके बीजों का सैंपल कलेक्ट किया जा रहा है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement