Wednesday, April 24, 2024
Advertisement

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 2585 नए केस मिले, 40 मरीजों की मौत हुई

महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना वायरस के 2,585 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 20,26,399 तक पहुंच गए, जबकि संक्रमण से 40 और मौतें होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 51,082 हो गई।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: January 31, 2021 22:24 IST
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 2585 नए केस मिले, 40 मरीजों की मौत हुई- India TV Hindi
Image Source : PTI महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 2585 नए केस मिले, 40 मरीजों की मौत हुई

मुंबई: महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना वायरस के 2,585 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 20,26,399 तक पहुंच गए, जबकि संक्रमण से 40 और मौतें होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 51,082 हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। विभाग ने एक बयान में कहा कि महाराष्ट्र में दिन में 1,670 और मरीजों को ठीक होने के बाद छुट्टी मिलने के साथ अब तक ठीक हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 19,29,005 हो गई। राज्य में अब 45,071 मरीजों का इलाज चल रहा है। 

राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि महाराष्ट्र में 58,008 नई जांच के साथ कोरोना वायरस के लिए अब तक जांचे गए नमूनों की कुल संख्या बढ़कर 1,46,17,168 हो गई है। विभाग ने कहा कि महाराष्ट्र में कोविड मरीजों के ठीक होने की दर अब 95.15 प्रतिशत हो गई है, जबकि मृत्यु दर 2.52 प्रतिशत है। मुंबई शहर में 483 नए मामले सामने आए और बीमारी से सात मौतें हुईं, जिससे महानगर में संक्रमण के मामलों की कुल संख्या 3,08,975 हो गई, जबकि मृतकों की संख्या 11,352 हो गई।

पूरे देश में मिले 13,052 नए मामले

पूरे देश की बात करें तो भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में 13,052 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1,07,46,183 हो गई है। संक्रमित हुए इन लोगों में से 1,04,23,125 लोग अब तक स्वस्थ हो चुके हैं। इसी के साथ संक्रमित लोगों के स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर में बढ़ोतरी हुई है और यह 96.99 प्रतिशत हो गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार सुबह आठ बजे अद्यतन किए गए आंकड़ों के अनुसार, इस बीमारी के कारण 127 और लोगों की मौत होने के बाद मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 1,54,274 हो गई है। मंत्रालय ने बताया कि संक्रमित होने के बाद अब तक 1,04,23,125 लोग ठीक हो गए हैं। कोरोना वायरस के मरीजों की मृत्युदर 1.44 प्रतिशत बनी हुई है। 

देश में लगातार 12 दिन से उपचाराधीन लोगों की संख्या दो लाख से कम है। अभी 1,68,784 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 1.57 प्रतिशत है। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement