Saturday, May 18, 2024
Advertisement

मिजोरम में पिछले साल टीबी से 108 लोगों की हुई मौत, 57 मरीज TB और एड्स दोनों से पीड़ित

मिजोरम में पिछले साल टीबी से कुल 108 लोगों की मौत हो गई। जांच में 2272 लोग टीबी से पीड़ित पाए गए। 57 मरीज टीबी और एचआईवी-एड्स दोनों से पीड़ित पाए गए।

Edited By: Mangal Yadav @MangalyYadav
Updated on: May 02, 2024 20:06 IST
टीबी से पीड़ित मरीज- India TV Hindi
Image Source : FILE-PTI टीबी से पीड़ित मरीज

आइजोल: मिजोरम में पिछले साल टीबी से कुल 108 लोगों की मौत हुई। अधिकारियों ने बताया कि पिछले साल कुल 17,432 लोगों के ख़ून के नमूनों की जांच की गई थी और उनमें से 2,272 लोग टीबी से पीड़ित पाए गए। उन्होंने बताया कि कुल 2,272 मरीजों में से 164 में बहु-औषध प्रतिरोधी टीबी (मल्टी-ड्रग रेजिस्टेंस ट्यूबरक्युलोसिस यानी एमडीआर-टीबी) पाया गया।

57 मरीज टीबी और एचआईवी एड्स दोनों से पीड़ित

इनमें से 86 प्रतिशत मरीजों का सफलतापूर्वक इलाज किया गया, जबकि 108 लोगों की मौत हो गई। इस साल जनवरी से मार्च के बीच खून के 3,761 नमूनों की जांच के बाद कुल 595 लोगों में टीबी का पता चला। अधिकारियों ने बताया कि इनमें से 38 मरीजों में एमडीआर-टीबी पाया गया जबकि 57 मरीज टीबी और एचआईवी-एड्स दोनों से पीड़ित पाए गए हैं।

आइजोल जिले में टीबी के सर्वाधिक 433 मरीज

अधिकारियों ने बताया कि इन मरीजों में से छह प्रतिशत को मधुमेह की समस्या है, 33 प्रतिशत मरीज तम्बाकू का सेवन करते हैं जबकि 16 प्रतिशत शराब पीते हैं। इस साल अब तक आइजोल जिले में टीबी के सर्वाधिक 433 मरीज़ पाए गये हैं, वहीं कोलासिब जिले में 46 और लुंगलई जिले में 34 ऐसे मरीजों का पता चला है। पश्चिमी मिजोरम के मामित जिले में टीबी के सबसे कम, कुल पांच मामले हैं।

 2030 तक टीबी खत्म करने का लक्ष्य

राज्य के केवल 187 लोगों ने ‘प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान’ के तहत 'निक्षय' प्लेटफार्म पर टीबी के मरीजों को सहायता प्रदान करने के लिए पंजीकरण कराया हैं। यह पहल सितंबर 2022 में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा शुरु की गई थी, जिसका लक्ष्य 2025 तक भारत से टीबी को समाप्त करने की देश की प्रतिबद्धता पूरी करने में सामुदायिक भागीदारी सुनिश्चित करना हैं। टीबी उन्मूलन का वैश्विक लक्ष्य 2030 है।

इनपुट- भाषा

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मिजोरम सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement