Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. हीरो, बजाज, टीवीएस ने किया NITI Aayog की 100 प्रतिशत Electric vehicle योजना का विरोध

हीरो, बजाज, टीवीएस ने किया NITI Aayog की 100 प्रतिशत Electric vehicle योजना का विरोध

देश की तीन बड़ी दोपहिया वाहन कंपनियों हीरो मोटोकॉर्प, बजाज ऑटो और टीवीएस मोटर्स ने सोमवार को नीति आयोग की 100 प्रतिशत ई-वाहन योजना का विरोध किया।

Reported by: Bhasha
Published : June 25, 2019 6:51 IST
Hero, Bajaj, TVS strongly object Niti Aayog's move for all electric two-wheelers vehicle- India TV Paisa

Hero, Bajaj, TVS strongly object Niti Aayog's move for all electric two-wheelers vehicle

नयी दिल्ली। देश की तीन बड़ी दोपहिया वाहन कंपनियों हीरो मोटोकॉर्प, बजाज ऑटो और टीवीएस मोटर्स ने सोमवार को नीति आयोग की 100 प्रतिशत ई-वाहन योजना का विरोध किया। उन्होंने कहा कि इस तरह के बदलाव की कतई जरूरत नहीं है। साथ ही इससे वाहन उद्योग को बड़ा झटका लग सकता है। 

ये भी पढ़ें : Aadhaar Online Contest: आधार कार्ड से जीत सकते हैं 30 हजार रुपए का इनाम, जानिए कैसे

इस योजना पर टीवीएस मोटर के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक वेणु श्रीनिवासन ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘ यह आधार योजना नहीं है, ना ही कोई सॉफ्टवेयर बदलने या कार्ड छपवाने जैसा काम है। आपको एक पूरी नयी आपूर्ति श्रृंखला बनानी होगी और मौजूदा आपूर्ति श्रृंखला से दूर होना होगा।’’ 

ये भी पढ़ें : चालू वित्‍त वर्ष में लॉजिस्टिक क्षेत्र में आएगी नौकरियों की बहार, पहली छमाही में जुड़ेंगे 1.49 लाख नए रोजगार

इसी तरह की बात हीरो मोटो कॉर्प ने कही। कंपनी ने कहा कि नीति आयोग की 150 सीसी तक इंजन वाले सभी पारंपरिक दोपहिया वाहनों को प्रतिबंध करने की योजना के संभावित परिणाम गहरी चिंता पैदा करते हैं। नीति आयोग की यह टिप्पणी ऐसे समय आयी है जब एक अप्रैल 2020 से देश में बनने वाले दोपहिया वाहन दुनिया में सबसे कम उत्सर्जन करने वाले और विश्वस्तर पर सबसे अधिक ऊर्जा दक्ष होंगे। 

ये भी पढ़ें : मई में सबसे ज्‍यादा बिके Maruti Suzuki के ये 8 मॉडल, 10 सबसे ज्‍यादा बि‍कने वाले वाहन मॉडल की लिस्‍ट हुई जारी

कंपनी ने कहा कि ई-वाहन अपनाने को लागू करने के बजाय सबसे आदर्श स्थिति यह होगी कि एक स्वस्थ और मिश्रित नीति अपनायी जाए जो बाजार के रुख और ग्राहकों की स्वीकार्यता पर आधारित हो। ​बजाज ऑटो के प्रबंध निदेशक राजीव बजाज के मुताबिक 100 प्रतिशत ई-वाहन में बदलाव करना पूर्णतया गैर-जरूरी है। 

ये भी पढ़ें : भारतीयों द्वारा विदेशों में छिपा कर रखा गया है 490 अरब डॉलर का कालाधन, सरकारी रिपोर्ट से हुआ चौंकाने वाला खुलासा

उल्लेखनीय है कि पिछले हफ्ते नीति आयोग ने वाहन विनिर्माताओं के संगठन सियाम से कहा था कि देश के परिवहन को ई-वाहन आधारित परिवहन में बदलने की 2025 की समयसीमा को ध्यान में रखते हुए दोपहिया और तिपहिया वाहन निर्माता दो हफ्तों के भीतर कुछ मजबूत कदम उठाने का सुझाव दें। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement