Wednesday, January 07, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. अप्रैल में मारुति की बिक्री में हुआ 19.5 प्रतिशत का इजाफा, बेची 1,51,215 कारें

अप्रैल में मारुति की बिक्री में हुआ 19.5 प्रतिशत का इजाफा, बेची 1,51,215 कारें

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (MSI) की कुल बिक्री पिछले महीने 19.5 प्रतिशत बढ़कर 1,51,215 इकाई रही।

Manish Mishra
Published : May 01, 2017 12:39 pm IST, Updated : May 01, 2017 12:39 pm IST
अप्रैल में मारुति की बिक्री में हुआ 19.5 प्रतिशत का इजाफा, बेची 1,51,215 कारें- India TV Paisa
अप्रैल में मारुति की बिक्री में हुआ 19.5 प्रतिशत का इजाफा, बेची 1,51,215 कारें

नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (MSI) की कुल बिक्री पिछले महीने 19.5 प्रतिशत बढ़कर 1,51,215 इकाई रही जो पिछले साल इसी महीने में 1,26,569 इकाई थी। मारुति सुजुकी ने आज एक बयान में कहा कि कंपनी की घरेलू बिक्री समीक्षाधीन महीने में 23.4 प्रतिशत बढ़कर 1,44,492 इकाई रही जो अप्रैल 2016 में 1,17,045 इकाई थी।

यह भी पढ़ें : Ola को 2015-16 में रोजाना 6 करोड़ रुपए का घाटा, एक रुपए कमाने के लिए खर्च किए 4 रुपए

ऑल्टो और वैगन आर समेत छोटे वाहनों की बिक्री इस साल अप्रैल महीने में 21.9 प्रतिशत बढ़कर 38,897 इकाई रही जो एक साल पहले इसी महीने में 31,906 इकाई थी। मारुति के अनुसार स्विफ्ट, एस्टिलो, डिजायर तथा बलेनो जैसे कॉम्पैक्ट वाहनों की बिक्री समीक्षाधीन महीने में 39.1 प्रतिशत बढ़कर 63,584 इकाई रही जो पिछले साल इसी महीने में 45,700 इकाई थी।

यह भी पढ़ें : देश में नहीं बिकेंगी पेट्रोल-डीजल कारें, सरकार बना रही है 2030 तक केवल इलेक्ट्रिक व्‍हीकल चलाने की योजना

मझोले आकार की सेडान सियाज की बिक्री इस साल अप्रैल में 23.2 प्रतिशत बढ़कर 7,024 इकाई रही। अर्टिगा, एस क्रास और विटारा ब्रेजा समेत उपयोगी वाहनों की बिक्री आलोच्य महीने में 28.6 प्रतिशत बढ़ कर 20,638 इकाई रही जो पिछले साल इसी महीने में 16,044 इकाई थी।

ओम्‍नी और इको की बिक्री घटी

हालांकि ओम्नी, इको और वैन की बिक्री अप्रैल 2017 में 4 प्रतिशत घटकर 13,938 इकाई रही जो एक वर्ष पूर्व इसी महीने में 14,520 इकाई थी। आलोच्य महीने में निर्यात भी 29.4 प्रतिशत घटकर 6,723 इकाई रही जो पिछले साल अप्रैल में 9,524 इकाई थी।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Auto से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें पैसा

Advertisement
Advertisement
Advertisement