Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. Royal Enfield ने लॉन्च की Continental GT 650 और Interceptor 650, जानिए कीमत और फीचर्स

Royal Enfield ने लॉन्च की Continental GT 650 और Interceptor 650, जानिए कीमत और फीचर्स

Royal Enfield ने अपनी मोस्ट अवेटेड Continental GT 650 और Interceptor 650 मोटरसाइकिलों को भारत में लॉन्च कर दिया है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : November 15, 2018 11:27 IST
Royal Enfield ने अपनी मोस्ट...- India TV Paisa
Photo:ROYAL ENFIELD/TWITTER

Royal Enfield ने अपनी मोस्ट अवेटेड Continental GT 650 और Interceptor 650 मोटरसाइकिलों को भारत में लॉन्च कर दिया है।

Royal Enfield ने अपनी मोस्ट अवेटेड Continental GT 650 और Interceptor 650 मोटरसाइकिलों को भारत में लॉन्च कर दिया है। Continental GT 650 की एक्स शोरूम कीमत 2,65,000 रुपये से शुरू होती है, वहीं Interceptor 650 की एक्स शोरूम कीमत 2,50,000 रुपये से शुरू है।

वेरिएंट वाइस कीमत की बात करें तो Interceptor 650 के Chrome वेरिएंट की कीमत 2,70,000 रुपये, Custom वेरिएंट की कीमत 2,57,000 रुपये और Std वेरिएंट की कीमत 2,50,000 रुपये हैं. वहीं दूसरी ओर Continental GT 650 के Chrome वेरिएंट की कीमत 2,85,000 रुपये, Custom वेरिएंट की कीमत 2,72,000 रुपये और Std वेरिएंट की कीमत 2,65,000 रुपये है।

Royal Enfield Continental 650 GT के फीचर्स

इंजन- 648 cc, Air/Oil Cooled parallel twin

पावर- 47 bhp @7250 RPM
टॉर्क- 52Nm @5250RPM
गियर- 6
फ्रंट ब्रेक- 320mm डिस्क, ABS
रियर ब्रेक- 240mm डिस्क, ABS
फ्यूल कैपेसिटी- 12.5 लीटर
वजन- 198 किलोग्राम

Royal Enfield Interceptor 650 के फीचर्स

इंजन- 648 cc, Air/Oil Cooled parallel twin
पावर- 47 bhp @7250 RPM
टॉर्क- 52Nm @5250RPM
गियर- 6
फ्रंट ब्रेक- 320mm डिस्क, ABS
रियर ब्रेक- 240mm डिस्क, ABS
फ्यूल कैपेसिटी- 13.7 लीटर
वजन- 202 किलोग्राम

वारंटी और स्पीड

कंपनी दोनों मोटरसाइकिलों पर 3 साल की वारंटी दे रही है, लेकिन इस दौरान बाइक सिर्फ 40,000 किमी तक ही चली हुई होनी चाहिए। अगर, इससे ज्यादा बाइक चलती है तो वारंटी खत्म हो जाएगी। कंपनी के मुताबिक ये दोनों मोटरसाइकिलें 160 km/h की स्पीड से भी तेज दौड़ सकती हैं। इसके अलावा ये दोनों मोटरसाइकिलें लंबी ट्रिप के लिए शानदार हैं।

26 सितंबर को हुई थी ग्लोबल लॉन्चिंग

Royal Enfield ने इससे पहले इन दोनों मोटरसाइकिलों को 26 सितंबर को ग्लोबली लॉन्च किया था। तभी से भारतीय बाजार में भी इन दोनों मोटरसाइकिलों को इंतजार था। बाइक लॉन्चिंग कार्यक्रम में Eicher Motors के CEO सिद्धार्थ लाल ने कहा कि ये दोनों मोटरसाइकिलें बेहद दमदार हैं और हमारे ग्राहकों को अच्छा अनुभाव देंगीं। बता दें कि Royal Enfield Eicher Motors का ही प्रोडक्ट है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement