Wednesday, April 23, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. ₹20 लाख तक के बजट में ये हैं पांच 7 सीटर एसयूवी, जानें मॉडल और कीमत, कहलाती हैं फैमिली कार

₹20 लाख तक के बजट में ये हैं पांच 7 सीटर एसयूवी, जानें मॉडल और कीमत, कहलाती हैं फैमिली कार

टेक्नोलॉजी, फीचर्स, कम्फर्ट, सेफ्टी और परफॉर्मेंस में शानदार कुछ एससूवी हैं जो आपके 20 लाख रुपये के बजट में फिच बैठती हैं। भारतीय सड़कों और भारतीयों की जरूरतों के लिहाज से ये गाड़ियां अपने सेगमेंट में शानदार हैं।

Written By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Published : Mar 21, 2025 15:15 IST, Updated : Mar 21, 2025 15:25 IST
हर एसयूवी में कई कलर ऑप्शन उपलब्ध हैं जो आपकी पसंद बन सकती हैं।
Photo:MG हर एसयूवी में कई कलर ऑप्शन उपलब्ध हैं जो आपकी पसंद बन सकती हैं।

अगर आप 20 लाख रुपये तक के बजट में एक 7 सीटर कार या एसयूवी फैमिली को ध्यान में रखते हुए तलाश रहे हैं तो बाजार में ऐसे कुछ ऑप्शन मौजूद हैं। ये कारें न सिर्फ स्पेस के मामले में अव्वल हैं, बल्कि टेक्नोलॉजी, फीचर्स, कम्फर्ट, सेफ्टी और परफॉर्मेंस में आपकी उम्मीदों पर पूरी तरह खरी उतरने की क्षमता भी रखती हैं। बेशक फैसला आपका होगा, लेकिन हम यहां ऐसी ही कारों या एसयूवी पर चर्चा कर लेते हैं, ताकि फैसला लेने में थोड़ी मदद मिल सके।

Tata Safari

टाटा सफारी, टाटा मोटर्स की बेहद पॉपुलर एसयूवी है। 7 सीटर यह एसयूवी स्पेस, सेफ्टी, फीचर्स और परफॉर्मेंस में आपकी उम्मीदों पर खरी उतर सकती है। टाटा मोटर्ल की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, टाटा सफारी की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत ₹15,49,990 है। यह कुल वैरिएंट्स में उपलब्ध है। नई सफारी भव्य डिजाइन, मॉडर्न टेक्नोलॉजी और शानदार कम्फर्ट का एक आकर्षक कॉम्बिनेशन है। यह GNCAP से उच्चतम 5 स्टार रेटिंग के साथ भारत में सबसे सुरक्षित गाड़ी भी है। टाटा सफारी भारतीय ऑटोमेकर की लाइनअप में प्रमुख 3-पंक्ति एसयूवी है। 6 और 7-सीटर कॉन्फ़िगरेशन दोनों में उपलब्ध है। सफारी एक शक्तिशाली डीजल इंजन का उपयोग करता है जो मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन में उपलब्ध है।

Mahindra XUV700

महिंद्रा एक्सयूवी700, महिंद्रा की बेहद एडवांस और स्मार्ट एसयूवी है। मॉडर्न टेक्नोलॉजी से लैस यह 7 सीटर एसयूवी आप ₹13.99 लाख की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत में खरीद सकते हैं। XUV700 महिंद्रा की लाइनअप में एक प्रमुख एसयूवी है जो कमांडिंग रोड प्रेजेंस, एक विशाल और फीचर-समृद्ध केबिन प्रदान करती है। यह शक्तिशाली पेट्रोल और डीजल इंजन विकल्पों के साथ मिलती है, जबकि डीजल ऑटोमैटिक वैरिएंट में वैकल्पिक ऑल-व्हील-ड्राइव ड्राइवट्रेन भी मिलता है। यह एसयूवी भी आपकी पसंद बन सकती है।

MG Hector Plus

एमजी हेक्टर प्लस को आप ₹17.30 लाख एक्सशोरूम कीमत में घर ला सकते हैं। एमजी हेक्टर प्लस, हेक्टर एसयूवी का एक लम्बा 6/7-सीटर एडिशन है, जिसे बड़े परिवारों के लिए डिजाइन किया गया है। यह डीजल और टर्बो-पेट्रोल इंजन विकल्प के साथ उपलब्ध है, जिसमें डीजल को मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है और टर्बो-पेट्रोल मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों गियरबॉक्स विकल्पों से लैस है। यह एसयूवी भी अपने एडवांस फीचर्स, डिजाइन, परफॉर्मेंस सहित तमाम खूबियों के लिए पॉपुलर है। आप चाहें तो इस पर भी विचार कर सकते हैं।

Hyundai Alcazar Facelift

ह्युंडई मोटर की 7 सीटर एसयवी अल्कैज़र के फेसलिफ्ट वैरिएंट की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत ₹14.99 है। ह्युंडई अल्कैज़र तीन रो वाली मिडसाइज एसयूवी है जो हुंडई क्रेटा पर आधारित है। दो शक्तिशाली इंजन विकल्पों के साथ- एक 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल और एक 1.5-लीटर डीजल, 6 सीटों से लेकर 7 सीटों तक का सीटिंग विकल्प और एक फीचर-पैक केबिन, अल्कैजर अब एक बेहतर ऑल-राउंडर एसयूवी है।

Mahindra Scorpio N

महिंद्रा की ऑलटाइम पॉपुलर स्कॉर्पियो एन एसयूवी को आप ₹19.19 लाख की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत में खरीद सकते हैं। महिंद्रा स्कॉर्पियो एन भारत में सबसे लोकप्रिय एसयूवी में से एक है, जो अपने बोल्ड लुक, प्रीमियम फीचर्स और शक्तिशाली पेट्रोल और डीजल पावरट्रेन के लिए जानी जाती है। यह टर्बो-पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ रियर-व्हील-ड्राइव (और फोर-व्हील-ड्राइव सेटअप के साथ आती है। महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन कार्बन एडिशन एक स्पेशल लिमिटेड एडिशन है जिसे आप खरीद सकते हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement