Monday, March 24, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. मेरा पैसा
  4. Car Loan जल्द पाने के लिए करें ये सॉलिड उपाय, सपनों की कार हो जाएगी अपनी

Car Loan जल्द पाने के लिए करें ये सॉलिड उपाय, सपनों की कार हो जाएगी अपनी

जब भी आप कार लोन के लिए अप्लाई कर रहे हों तो इसका ध्यान रखें कि आप कम से कम लोन लें, ज्यादा से ज्यादा डाउन पेमेंट करें।

Written By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Published : Jan 30, 2025 14:17 IST, Updated : Jan 30, 2025 14:17 IST
एक बेहतर क्रेडिट प्रोफाइल बनाने के लिए, आपको हमेशा अपने बिलों का भुगतान समय पर करना चाहिए।
Photo:FILE एक बेहतर क्रेडिट प्रोफाइल बनाने के लिए, आपको हमेशा अपने बिलों का भुगतान समय पर करना चाहिए।

अगर आप अपने सपनों की कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं और आपको इसके लिए लोन भी लेना है तो आपके लिए यह उपयोगी खबर है। कार खरीदने से पहले अगर आप प्री-अप्रूव्ड कार लोन के लिए अप्लाई करते हैं तो यह काफी सुविधाजनक होगी। हां, इसके लिए आपको कुछ खास तैयारियां करनी होंगी। कार लोन, एक वित्तीय समझौता है जो आपको वाहन खरीदने के लिए पैसे उधार लेने की अनुमति देता है, जिसे आप समय के साथ ब्याज के साथ चुकाते हैं। कार लोन कम ब्याज दरों के साथ आते हैं। कुछ बैंक तो कार की ऑन-रोड कीमत का 100% तक कवर करने वाले लोन भी ऑफर करते हैं।

ऐसे पा सकते हैं कार लोन जल्द

  • अपनी क्रेडिट रिपोर्ट देखें आप क्रेडिट स्कोर के मामले में अपनी स्थिति को सत्यापित करने के लिए अपनी क्रेडिट रिपोर्ट देख सकते हैं। 750 या उससे अधिक का स्कोर आपको कम ब्याज दर दिला सकता है। अगर आपकी क्रेडिट रिपोर्ट में डिफॉल्ट है या आपका स्कोर बहुत कम है, तो आपका कार लोन एप्लीकेशन अस्वीकार किया जा सकता है।
  • अपनी सपनों की कार खरीदने के लिए लोन पाने के लिए, आपके पास न्यूनतम मासिक कर-पूर्व आय और एक प्रबंधनीय ऋण-से-आय अनुपात होना चाहिए। हालांकि सामान्यतौर पर किसी की आय को बदलना संभव नहीं होता है, लेकिन आप अपने सभी लंबित क्रेडिट कार्ड लोन को चुकाकर अपने प्रबंधनीय ऋण-से-आय अनुपात को बेहतर बना सकते हैं।
  • एक बेहतर क्रेडिट प्रोफाइल बनाने के लिए, आपको हमेशा अपने बिलों का भुगतान समय पर करना चाहिए। अगर ऐसा संभव नहीं है तो आप लोन आवेदन से कम से कम 6 महीने पहले अपने बिलों का समय पर भुगतान कर सकते हैं।
  • अगर आप अपने बिलों का भुगतान समय पर करते हैं, तो यह बैंक को आश्वस्त करता है कि आप समान मासिक किस्तों (ईएमआई) का भी समय पर भुगतान करेंगे। यह बदले में, आपको आसानी से लोन प्राप्त करने में मदद करेगा।
  • बाजार में कई विकल्प उपलब्ध हैं। आप अपनी नई या पुरानी कार खरीदने के लिए लोन पा सकते हैं। आपको अपनी जरूरतों के हिसाब से सही विकल्प चुनने के लिए विभिन्न बैंकों और कार फाइनेंसिंग फर्म की कार लोन ब्याज दरों की पड़ताल करनी चाहिए।
  • जब भी आप कार लोन के लिए अप्लाई कर रहे हों तो इसका ध्यान रखें कि आप कम से कम लोन लें, ज्यादा से ज्यादा डाउन पेमेंट करें। आप अपनी चुनी हुई कार की कीमत से मेल खाने के लिए उधार लेने वाली राशि को कम कर सकते हैं।
  • अगर आप कम राशि उधार लेते हैं, तो आप अपने लोन को जल्दी चुकाने की बेहतर स्थिति में होंगे। कम लोन राशि का मतलब है छोटी ईएमआई या कम लोन अवधि। साथ ही आपको अपने बैंक या कार फाइनेंसिंग संगठन को ब्याज के रूप में जो राशि चुकानी होगी, वह भी कम हो जाएगी।
  • आपके लोन की रीपेमेंट क्षमता आपके द्वारा अप्लाई किए गए लोन की स्वीकृति पर असर डालती है। जब आप हमेशा से अपनी मनचाही कार खरीदने के लिए लोन लेने का फैसला करते हैं, तो आपको यह सुनिश्चित करना चाहिए कि आप ऐसी स्कीम चुनें जिसे आप वहन कर सकें।
  • ऐसा कार लोन जिसकी मासिक किस्त कम हो लेकिन अवधि लंबी हो, आपके लिए संभव नहीं हो सकता है। bankbazaar के मुताबिक, अपनी फाइनेंसिंग स्कीम को अंतिम रूप देने से पहले, आपको हमेशा ऐसी प्लान चुनने की कोशिश करनी चाहिए जिसमें सबसे कम ब्याज दर हो और लोन की अवधि सबसे कम हो। लोन की शर्तें सुनिश्चित करके महंगे भुगतान की स्थिति में फंसने से बचें।
  • कार लोन देते समय, बैंकों और एनबीएफसी की मुख्य चिंता यह होती है कि उन्हें कोई नुकसान न हो। कार ऋण स्वीकृत करने से पहले पूर्ण कवर बीमा होना जरूरी है, क्योंकि इससे दुर्घटना होने पर, जिसमें उधारकर्ता की गलती हो, बाकी लोन की वसूली में मदद मिलती है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Personal Finance News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement