Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. भारत में लॉन्च हुई Hyundai की न्यू Verna, 10 लाख से 17 लाख के बीच है अलग-अलग वैरिएट की कीमत

भारत में लॉन्च हुई Hyundai की न्यू Verna, 10 लाख से 17 लाख के बीच है अलग-अलग वैरिएट की कीमत

Hyundai Verna Launch Today: Hyundai ने भारतीय बाजार में एक और गाड़ी पेश की है, जिसका डिजाइन बेहद शानदार है। कंपनी के तरफ से इसकी कीमत का भी खुलासा कर दिया गया है, जो 10 लाख से 17 लाख के बीच है।

Edited By: Vikash Tiwary @ivikashtiwary
Published : Mar 21, 2023 15:15 IST, Updated : Mar 21, 2023 15:17 IST
Hyundai verna launch today- India TV Paisa
Photo:FILE भारत में लॉन्च हुई Hyundai की न्यू Verna, जानें कीमत

Hyundai Verna Launch News: देश की दूसरी सबसे बड़ी वाहन कंपनी हुंडई मोटर इंडिया (HMI) ने घरेलू बाजार में मध्यम आकार की सेडान वरना का नया वर्जन मंगलवार को पेश किया। इसकी शोरूम कीमत 10.89 लाख रुपये से 17.37 लाख रुपये के बीच रखी गई है। नई वरना घरेलू बाजार में होंडा सिटी, स्कोडा स्लाविया, फॉक्सवैगन वर्टस और मारुति सुजुकी सियाज को टक्कर देगी। छठी पीढ़ी की वरना के 1.5 लीटर डीजल एडिशन की शोरूम कीमत 10.89 लाख रुपये से 16.19 लाख रुपये के बीच है। वहीं, 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल एडिशन की कीमत 14.83 लाख रुपये से 17.37 लाख रुपये के बीच हैं। एचएमआई के MD और CEO उन्सू किम ने कहा कि वरना वैश्विक स्तर पर कंपनी के सबसे प्रतिष्ठित मॉडल में से एक रही है। कंपनी ने घरेलू बाजार में सेडान की 4.65 लाख इकाइयां बेची हैं। वहीं इस मॉडल की लगभग 4.5 लाख इकाइयों का निर्यात भी किया गया है। नई वरना का भी निर्यात किया जायेगा। बता दें कि हुंडई ने भारतीय बाजार में वरना ब्रांड का पहला मॉडल 2006 में पेश किया था। हुंडई ने पिछले साल वरना की लगभग 19,000 इकाइयां बेची थीं।

ये है अलग-अलग वैरिएंट की कीमत

  1. New Hyundai Verna 1.5L MPi Petrol EX 6MT वेरिएंट की कीमत 10.89 लाख रुपये
  2. New Hyundai Verna 1.5L MPi Petrol S 6MT वेरिएंट की कीमत 11.95 लाख रुपये
  3. New Hyundai Verna 1.5L MPi Petrol SX 6MT वेरिएंट की कीमत 12.98 लाख रुपये
  4. New Hyundai Verna 1.5L MPi Petrol SX iVT वेरिएंट की कीमत 14.23 लाख रुपये
  5. New Hyundai Verna 1.5L MPi Petrol SX (O) 6MT वेरिएंट की कीमत 14.65 लाख रुपये
  6. New Hyundai Verna 1.5L MPi Petrol SX (O) iVT वेरिएंट की कीमत 16.19 लाख रुपये
  7. New Hyundai Verna 1.5 Turbo Petrol SX (O) MT वेरिएंट की कीमत 15.98 लाख रुपये
  8. New Hyundai Verna 1.5 Turbo Petrol SX (O) DCT वेरिएंट की कीमत 17.37 लाख रुपये
  9. New Hyundai Verna 1.5 Turbo Petrol SX 6MT वेरिएंट की कीमत 14.83 लाख रुपये
  10. New Hyundai Verna 1.5 Turbo Petrol SX DCT वेरिएंट की कीमत 16.08 लाख रुपये

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement