Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. भारत में बाइक और कार Modify करवाना Legal है या illegal? जानें वजह

भारत में बाइक और कार Modify करवाना Legal है या illegal? जानें वजह

हमारे देश में बाइक और कार से लेकर किसी भी वाहन में किसी भी तरह का बदलाव करना अवैध है। कुछ लोग वाहन मॉडिफाई करते समय इंजन नंबर और चेसिस नंबर तक को बदल देते हैं। ऐसे में उस वाहन की पहचान छुप जाती है। हमारे देश में यह पूरी तरह से अवैध है।

Edited By: Indiatv Paisa Desk
Published : Oct 12, 2022 18:20 IST, Updated : Oct 12, 2022 18:20 IST
car Modify- India TV Paisa
Photo:FILE car Modify

Highlights

  • किसी भी वाहन में किसी भी तरह का बदलाव करवाना मॉडिफिकेशन कहलाता है
  • कुछ मैकेनिक ऐसे भी होते हैं जो पूरी कार को ही रीडिजाइन कर एक अलग कार बना देते हैं
  • बाइक और कार से लेकर किसी भी वाहन में किसी भी तरह का बदलाव करना अवैध है

बाइक और कार में बदलाव कर इसे मॉडिफाई करवाते हैं। इससे वाहन के लुक और डिजाइन में बदलाव आ जाता है। कई बार तो मॉडिफाई कार और बाइक की पहचान कर पाना मुश्किल होता है।

भारत सहित दुनिया के तमाम देशों में मॉडिफाई कार और बाइक देखने को मिल जाती हैं। इससे वाहन की खूबसूरती बढ़ जाती है। कई देश में मॉडिफाई करवाने के बाद लोग मॉडिफाई करने वाले की तारीफ करते हैं। वहीं दूसरी तरफ कुछ देश की सरकारें भी मॉडिफाई करने वाले को सम्मानित करती है। दुनिया की सबसे लंबी कार को मॉडिफाई कर बनाया गया है। गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में इसका नाम दर्ज है। लेकिन क्या हमारे देश में बाइक और कार रीडिजाइन करना लीगल है। आखिर क्या है इसके पीछे की वजह? सड़कों पर कई मॉडिफाइड बाइकें और कारें देखने को मिल जाती है। 

बाइक और कार मॉडिफिकेशन क्या होता है 

बाइक कार या फिर किसी भी वाहन में किसी भी तरह का बदलाव करवाना मॉडिफिकेशन कहलाता है। कुछ लोग बाइक की लाइट निकलवा कर अलग से एलईडी लाइट लगवा लेते हैं। सिर्फ इतना ही नहीं अधिक ध्वनि के लिए साइलेंसर बदलवाने और प्रेशर हॉर्न का इस्तेमाल करना बाइक मॉडिफिकेशन के अंतर्गत आता है। कार मॉडिफाई कर लुक और डिजाइन में बदलाव करते हैं। कुछ मैकेनिक ऐसे भी होते हैं जो पूरी कार को ही रीडिजाइन कर एक अलग कार बना देते हैं। 

क्यों करवाते हैं वाहन Modify

भारत सहित दुनिया के तमाम देशों के युवा सड़क पर अन्य लोगों से अलग दिखने के लिए वाहन मॉडिफाई करवाते हैं। इससे बाइक और कार की खूबसूरती बढ़ जाती है। मॉडिफिकेशन करने के बाद कई बार तो पहचानना भी मुश्किल होता है कि आखिर वह वाहन कौन सा है। कुछ लोग मॉडिफाई कार कंपनी का नाम बदल देते हैं। वहीं दूसरी तरफ कुछ मैकेनिक अलग-अलग इंजन और पार्ट का इस्तेमाल कर लगते है और वाहन बनाने की कोशिश करते हैं। 

वाहन Modify करवाना Legal है या illegal

हमारे देश में बाइक और कार से लेकर किसी भी वाहन में किसी भी तरह का बदलाव करना अवैध है। कुछ लोग वाहन मॉडिफाई करते समय इंजन नंबर और चेसिस नंबर तक को बदल देते हैं। ऐसे में उस वाहन की पहचान छुप जाती है। हमारे देश में यह पूरी तरह से अवैध है। वाहन में अधिक बदलाव करने से ड्राइवर की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ हो सकता है। इससे दुर्घटना की भी स्थिति बनी रहती है। ट्रैफिक पुलिस चालान करते समय भी यह तय नहीं कर पाते हैं कि आखिर किस वाहन पर चालान करें। पूरी तरह से अवैध होने के बावजूद भी कई लोग इस तरह का कार्य कर रहे हैं

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement