Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. मर्सिडीज-बेंज ने लॉन्च की दमदार 7 सीटर एसयूवी, कीमत जान दांतों तले उंगली दबा लेंगे आप

मर्सिडीज-बेंज ने लॉन्च की दमदार 7 सीटर एसयूवी, कीमत जान दांतों तले उंगली दबा लेंगे आप

Edited By: Alok Kumar @alocksone
Published : Dec 02, 2022 15:22 IST, Updated : Dec 02, 2022 15:22 IST
मर्सिडीज-बेंज- India TV Paisa
Photo:MERCEDES मर्सिडीज-बेंज

लक्जरी कार कंपनी मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने शुक्रवार को देश में दो सात सीटों वाले स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहन (एसयूवी)- जीएलबी और ईक्यूबी पेश किए हैं। इन वाहनों की शोरूम कीमत 63.8 लाख रुपये से 74.5 लाख रुपये के बीच है। जीबीएल श्रृंखला के तीन ट्रिम की कीमतें क्रमश:- 63.8 लाख रुपये, 66.8 लाख रुपये और 69.8 लाख रुपये हैं। वहीं पूर्ण इलेक्ट्रिक ईक्यूबी 300 4मैटिक की कीमत 74.5 लाख रुपये हैं। 

मर्सिडीज-बेंज

Image Source : MERCEDES BENZ
मर्सिडीज-बेंज

बड़े परिवारों को ध्यान में रखकर उतारा गया 

मर्सिडिज-बेंज इंडिया के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) मार्टिन श्वेंक ने बयान में कहा, ये दोनों एसयूवी बड़े परिवारों के लिए बेहतर हैं। उन्होंने कहा कि कंपनी पहली बार अपने ग्राहकों के लिए तीन संस्करण- पेट्रोल, डीजल और इलेक्ट्रिक को एक साथ पेश कर रही है। पुणे स्थित कंपनी ने कहा कि उसके देशभर में 30 तेजी से चार्ज करने वाले चार्जर स्थापित हैं और इस महीने के अंत तक इनकी संख्या में 10 की और वृद्धि होगी। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement