Wednesday, April 30, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. भारत का सबसे ज्यादा रेंज वाला इलेक्ट्रिक ऑटो रिक्शा लॉन्च, कीमत है इतनी, फायदे में रहेंगे

भारत का सबसे ज्यादा रेंज वाला इलेक्ट्रिक ऑटो रिक्शा लॉन्च, कीमत है इतनी, फायदे में रहेंगे

ओमेगा सेकी एनआरजी को क्लीन इलेक्ट्रिक द्वारा विकसित 15 kWh LFP बैटरी पैक FLO 150 द्वारा संचालित किया जाता है।

Written By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Published : Mar 18, 2025 13:12 IST, Updated : Mar 18, 2025 13:13 IST
नई लॉन्च ई-ऑटो रिक्शा Omega Seiki NRG
Photo:OMEGA SEIKI नई लॉन्च ई-ऑटो रिक्शा Omega Seiki NRG

इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) बनाने वाली प्रमुख कंपनी ओमेगा सेकी प्राइवेट लिमिटेड और स्वच्छ ऊर्जा प्रर्वतक क्लीन इलेक्ट्रिक ने मंगलवार को इलेक्ट्रिक ऑटो रिक्शा Omega Seiki NRG लॉन्च किया। कंपनी ने इसे 3.55 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर मार्केट में उतारा है। सबसे खास बात यह है कि एक बार फुल चार्ज होने पर यह 300 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकता है। कंपनी का दावा है कि यह भारत का सबसे ज्यादा रेंज वाला इलेक्ट्रिक ऑटो रिक्शा है। इसमें पेटेंटेड कॉम्पैक्ट 15 kWh बैटरी पैक है। कस्टमर को इसकी खरीदारी पर 5 साल की बैटरी वारंटी दी जा रही है।

अधिकतम गर्मियों और प्रतिकूल वातावरण में भी बेहतर प्रदर्शन

ओमेगा सेकी एनआरजी को क्लीन इलेक्ट्रिक द्वारा विकसित 15 kWh LFP बैटरी पैक FLO 150 द्वारा संचालित किया जाता है। बैटरी बेहतर थर्मल प्रबंधन और पूर्ण सुरक्षा के लिए क्लीन इलेक्ट्रिक के अभिनव डायरेक्ट कॉन्टैक्ट लिक्विड कूलिंग (DCLC) सिस्टम पर आधारित है। यह भारत में पड़ने वाली अधिकतम गर्मियों और प्रतिकूल वातावरण में भी विश्वसनीय प्रदर्शन सुनिश्चित करेगा। क्लीन इलेक्ट्रिक का पेटेंटेड सेल-टू-पैक आर्किटेक्चर 3-व्हीलर एप्लिकेशन के लिए अधिकतम ऊर्जा पैक करने में सक्षम बनाता है, जिससे 300+ KM की सबसे लंबी रेंज का समाधान संभव होता है।

ये हैं मुख्य फीचर्स

  • किफायती कीमत, जिससे यह उपभोक्ताओं की एक विस्तृत सीरीज के लिए सुलभ हो जाता है।
  • एक बार चार्ज करने पर 300 किमी की रेंज, जो अपनी श्रेणी में सबसे लंबी रेंज है।
  • कुशल और विश्वसनीय प्रदर्शन के लिए 15 kWh लॉन्ग रेंज बैटरी पैक से लैस है।
  • लंबी अवधि में स्थायित्व और मन की शांति सुनिश्चित करने के लिए 5 साल या 200,000 किमी की वारंटी
  • पर्यावरण के अनुकूल, लागत प्रभावी और भविष्य के लिए तैयार
  • यूनिवर्सल पब्लिक भारत DC-001 चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर पर 45 मिनट में 150 किमी टॉप-अप चार्ज

बढ़ती मांग को पूरा करेगा यह ऑटो रिक्शा

Omega Seiki NRG के लॉन्च के मौक पर ओमेगा सेकी प्राइवेट लिमिटेड के संस्थापक और अध्यक्ष उदय नारंग ने कहा कि हम ओमेगा सेकी एनआरजी को लॉन्च करते हुए बेहद उत्साहित हैं, यह एक ऐसा उत्पाद है जो भारत में इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में क्रांति लाने की हमारी प्रतिबद्धता में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। यह लॉन्च टिकाऊ गतिशीलता को बढ़ावा देने के हमारे दृष्टिकोण को रेखांकित करता है, और ओमेगा सेकी एनआरजी की एक बार चार्ज करने पर 300 किलोमीटर की प्रभावशाली रेंज के साथ, हमें विश्वास है कि यह उच्च प्रदर्शन, पर्यावरण के अनुकूल परिवहन समाधानों की बढ़ती मांग को पूरा करेगा। हमारी मजबूत तकनीकी क्षमताओं और बढ़ते ईवी इकोसिस्टम के समर्थन से, ओमेगा सेकी एक हरित भविष्य की ओर अग्रसर है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement