Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. टॉप गियर में ऑटोमोबाइल सेक्टर, यात्री वाहनों की थोक बिक्री मई में 13.54% बढ़कर 3,34,247 यूनिट पहुंची

टॉप गियर में ऑटोमोबाइल सेक्टर, धड़ाधड़ बिकीं कारें और मोटरसाइकिलें

वाहन उद्योग एक बार फिर टॉप गियर में आता दिख रहा है। देश में कारों से लेकर दोपहिया वाहनों की बिक्री में तेज उछाल आया है।

Written By: Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published : Jun 13, 2023 14:19 IST, Updated : Jun 13, 2023 14:20 IST
car sales- India TV Paisa
Photo:FILE car sales

देश का ऑटोमोबाइल सेक्टर (Automobile Sector) कोरोना के झटके से बाहर निकल रहा है। 2022 में चिप संकट के चलते बिक्री में गिरावट झेलने के बाद वाहन उद्योग एक बार फिर टॉप गियर में आता दिख रहा है। देश में कारों (Car Sales) से लेकर दोपहिया वाहनों (Two Wheeler Sales) की बिक्री में तेज उछाल आया है। सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) घरेलू बाजार में यात्री वाहनों की थोक बिक्री मई में सालाना आधार पर 13.54 प्रतिशत बढ़कर 3,34,247 इकाई रही। 

देश में तेजी से बढ़ी कारों की बिक्री 

सियाम के ताजा आंकड़ों के मुताबिक मई 2022 में विनिर्माताओं ने डीलरों को यात्री वाहनों (पीवी) की 2,94,392 इकाई भेजीं। इस दौरान दोपहिया वाहनों की थोक बिक्री 14,71,550 इकाई रही, जो पिछले साल मई में 12,53,187 इकाई थी। इस तरह इसमें 17.42 प्रतिशत की वृद्धि हुई। समीक्षाधीन अवधि में तिपहिया वाहनों की थोक बिक्री 48,732 इकाई थी, जबकि मई 2022 में यह आंकड़ा 28,595 इकाई था। सियाम ने कहा कि सभी श्रेणियों में कुल वाहन प्रेषण मई 2023 में 18,08,686 इकाई रहा, जो एक साल पहले इसी अवधि में 15,32,861 इकाई था। सियाम के अध्यक्ष विनोद अग्रवाल ने कहा, ''मई 2022 की तुलना में मई 2023 के दौरान सभी खंडों में वाहनों की थोक बिक्री में दोहरे अंकों में बढ़ी।'' उन्होंने कहा कि इन रुझानों के आगे भी जारी रहने की उम्मीद है। 

खुदरा बिक्री मई में 10 प्रतिशत बढ़ी

ऑटो डीलरों के निकाय फाडा ने सोमवार को कहा कि यात्री वाहनों, दोपहिया और ट्रैक्टर सहित सभी खंडों में मजबूत मांग के कारण मई में वाहनों की खुदरा बिक्री 10 प्रतिशत बढ़ी। आंकड़ों के मुताबिक पिछले महीने वाहनों की कुल बिक्री बढ़कर 20,19,414 इकाई हो गई, जो मई 2022 में 18,33,421 इकाई थी। मई में यात्री वाहनों की बिक्री चार प्रतिशत बढ़कर 2,98,873 इकाई हो गई, जो एक साल पहले इसी अवधि में 2,86,523 इकाई थी। फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (फाडा) के अध्यक्ष मनीष राज सिंघानिया ने कहा कि लंबित ऑर्डर सूची के साथ ही वाहनों की उपलब्धता बढ़ने तथा नई पेशकश से मांग मजबूत हुई। समीक्षाधीन महीने में दोपहिया वाहनों की खुदरा बिक्री नौ प्रतिशत बढ़कर 14,93,234 इकाई हो गई, जो मई 2022 में 13,65,924 इकाई थी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement