Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. टॉप गियर में कार से लेकर ट्रैक्टर की बिक्री, FY24 में गाड़ियों की सेल इतनी फीसदी बढ़ी

टॉप गियर में कार से लेकर ट्रैक्टर की बिक्री, FY24 में गाड़ियों की सेल इतनी फीसदी बढ़ी

फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) के अध्यक्ष मनीष राज सिंघानिया ने कहा कि दोपहिया, तिपहिया, यात्री वाहन (पीवी), ट्रैक्टर तथा कमर्शियल व्हीकल की मजबूत मांग के दम पर गाड़ियों की सेल में डबल डिजिट ग्रोथ हुई।

Edited By: Alok Kumar @alocksone
Published : Apr 08, 2024 11:31 IST, Updated : Apr 08, 2024 11:32 IST
Auto Sale figure - India TV Paisa
Photo:AP गाड़ियों की सेल

देश में कार, SUV, तिपहिया, टू-व्हीलर और ट्रैक्टर की बंपर बिक्री हो रही है। इसके चलते कुल बिक्री में बड़ा उछाल आया है। डीलरों के संगठन फाडा ने सोमवार को कहा कि भारत में यात्री वाहन, तिपहिया वाहन और ट्रैक्टर की रिकॉर्ड बिक्री के दम पर मोटर वाहन की खुदरा बिक्री में वित्त वर्ष 2023-24 में डबल डिजिट की वृद्धि देखी गई। पिछले वित्त वर्ष में मोटर वाहन खुदरा बिक्री 10 प्रतिशत बढ़कर 2,45,30,334 इकाई हो गई, जबकि 2022-23 में यह 2,22,41,361 इकाई थी। 

ट्रैक्टरों की पिछले वर्ष रिकॉर्ड बिक्री हुई

फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (फाडा) के अध्यक्ष मनीष राज सिंघानिया ने एक बयान में कहा कि भारतीय मोटर वाहन क्षेत्र ने दोपहिया, तिपहिया, यात्री वाहन (पीवी), ट्रैक्टर तथा वाणिज्यिक वाहनों की मजबूत मांग के दम पर विभिन्न खंड में दोहरे अंक की वृद्धि दर्ज की। उन्होंने कहा कि खासकर यात्री वाहनों, तिपहिया वाहनों और ट्रैक्टरों की पिछले वर्ष रिकॉर्ड बिक्री हुई। वहीं मार्च में कुल पंजीकरण सालाना आधार पर तीन प्रतिशत की बढ़त के साथ 21,27,177 इकाई रहा। मार्च 2023 में 3,43,527 इकाइयों की तुलना में यात्री वाहन की खुदरा बिक्री छह प्रतिशत घटकर 3,22,345 इकाई रही। 

दोपहिया और तिपहिया की भी अच्छी मांग 

हालांकि, पिछले महीने दोपहिया वाहनों का पंजीकरण सालाना आधार पर पांच प्रतिशत बढ़कर 15,29,875 इकाई हो गया, जो एक साल पहले की अवधि में 14,50,913 इकाई था। पिछले महीने तिपहिया वाहनों की बिक्री सालाना आधार पर 17 प्रतिशत बढ़कर 1,05,222 इकाई हो गई। वाणिज्यिक वाहन की बिक्री पिछले महीने छह प्रतिशत घटकर 91,289 इकाई रह गई, जो मार्च 2023 में 96,984 इकाई थी। इसी तरह ट्रैक्टर पंजीकरण पिछले महीने तीन प्रतिशत घटकर 78,446 इकाई रहा जो एक साल पहले इसी अवधि में 81,148 इकाई था। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement