Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. Auto Expo 2023 में लॉन्च होंगी KIA की ये कारें, देख कर बढ़ जाएगी Hyundai और Tata की टेंशन

Auto Expo 2023 में लॉन्च होंगी KIA की ये कारें, देख कर बढ़ जाएगी Hyundai और Tata की टेंशन

इस साल ऑटो एक्सपो में अधिकतर इलेक्ट्रिक गाड़ियां नजर आने वाली है। कई कंपनी अपने वाहन का प्रदर्शन करने के लिए तैयार हैं। इसमें एक नाम किआ कंपनी का है। आइए इस कंपनी की गाड़ियों पर एक नजर डालते हैं जो इस साल ऑटो एक्सपो में नजर आएंगी।

Edited By: Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published : Jan 03, 2023 12:30 IST, Updated : Jan 03, 2023 12:30 IST
upcoming Kia cars at Auto Expo 2023- India TV Paisa
Photo:FILE upcoming Kia cars at Auto Expo 2023

ग्रेटर नोएडा में ऑटो एक्सपो 2023 अगले साल होने वाला है। इस बार कई रोमांचक ऑटोमोटिव लॉन्च होने के लिए तैयार है। और कई टेक कंपनी के डेब्यू की उम्मीद भी की जा रही है। इसमें कई गाड़ी कार और बाइक कंपनी शामिल है। इस लिस्ट में एक नाम किआ कंपनी का भी है। किआ की कई गाड़िां लॉन्च होने के लिए तैयार है। आइए एक नजर डालते हैं उन गाड़ियों पर।

किआ सोरेंटो

किआ एक्सपो में एसयूवी, सोरेंटो का प्रदर्शन करेगी। वे केवल एक्सपो के लिए ग्लोबल सोरेंटो की एक डिस्प्ले यूनिट भारत ला चुके हैं। सोरेंटो के भारत में लॉन्च होने पर स्कोडा कोडिएक और जीप मेरिडियन को सही कॉम्पिटिशन का सामना करना पड़ेगा।

एमजी एयर EV

एमजी अपनी ऑल-इलेक्ट्रिक माइक्रो एसयूवी- एयर को लॉन्च कर 2023 ऑटो एक्सपो में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएगी। तीन दरवाजों वाली मिनी कार को शहरी इलेक्ट्रिक मोबिलिटी स्पेस में एमजी का योगदान माना जाता है। यह एमजी इंडिया की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार होगी। फीचर से भरी इस कार की अनुमानित रेंज लगभग 200-300 किलोमीटर होगी। "देश में सबसे छोटी प्रोडक्शन वाली इलेक्ट्रिक कार" की कीमत लगभग 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो सकती है।

किआ कार्निवल

नई चौथी जनरेशन कार्निवल भी ऑटो एक्सपो में दिखाई देगी। Carnival को 2023 के लिए ताजा और बेहतर SUV-प्रेरित स्टाइल मिला है। इसके परिचित 2.2-लीटर डीजल इंजन के साथ आने की उम्मीद है। यह पिछली कार और हाल ही में शुरू हुई इनोवा हाईक्रॉस की तुलना में काफी बड़ी होगी। अनुमानित कीमत 30- 40 लाख (एक्स-शोरूम) रुपये के आसपास है।

किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट

किआ एक्सपो में फेसलिफ्टेड सेल्टोस भी डिस्प्ले करेगी, जो पहले से ही अंतरराष्ट्रीय बाजार में उपलब्ध है। नई सेल्टोस रिवाइज्ड फ्रंट और रियर डिज़ाइन और एक हैविली revamped फीचर के साथ आती है। केबिन के डिजाइन में भी कुछ अपडेट किए गए हैं। किआ ने खुलासा किया है कि नई सेल्टोस अपने मौजूदा पावरट्रेन ऑप्शंस को बरकरार रखेगी और 2023 के त्योहारी सीजन से पहले लॉन्च की जाएगी।

आपको बता दें तीन साल के अंतराल के बाद, इंडियन ऑटो एक्सपो जनवरी के दूसरे सप्ताह यानी 13-18 जनवरी, 2023 में लौटने के लिए तैयार है। इस साल का ऑटो इवेंट ज्यादातर इलेक्ट्रिक वाहनों के बारे में है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement