Friday, December 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. 40 से कम उम्र वाले प्रभावशाली 40 कारोबारियों में 4 भारतीय मूल के, फेसबुक के जुकरबर्ग पहले पायदान पर

40 से कम उम्र वाले प्रभावशाली 40 कारोबारियों में 4 भारतीय मूल के, फेसबुक के जुकरबर्ग पहले पायदान पर

तीन महिलाओं समेत भारतीय मूल के चार लोगों को फॉर्च्यून की व्यवसाय के क्षेत्र में 40 सबसे प्रभावशाली और प्रेरणादायक युवाओं की सूची में शामिल किया गया है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : Jul 25, 2018 02:56 pm IST, Updated : Jul 25, 2018 02:56 pm IST
Fortune 40 Under 40- India TV Paisa

Fortune 40 Under 40

न्यूयॉर्क। तीन महिलाओं समेत भारतीय मूल के चार लोगों को फॉर्च्यून की व्यवसाय के क्षेत्र में 40 सबसे प्रभावशाली और प्रेरणादायक युवाओं की सूची में शामिल किया गया है। ये वे लोग हैं जिनकी उम्र 40 साल से कम है। इंस्टाग्राम के सह-संस्थापक और सीईओ केविन सिस्ट्रॉम (34) और फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग (34) के बीच पहले पायदान के लिए मुकाबला बराबरी का रहा। फॉर्च्यून की '40 अंडर 40' सूची में दोनों को पहले स्थान पर रखा गया है।

वहीं, अमेरिकी की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी जनरल मोटर्स की मुख्य वित्त अधिकारी (CFO) भारतीय मूल की दिव्या सूर्यदेवरा को सूची में चौथे पायदान पर रहीं। इसके बाद विमेयो की सीईओ अंजलि सूद (14वें), रॉबिनहुड के सह-संस्थापक और सह-सीईओ बैजू भट्ट (24वें) और फीमेल फाउंडर्स फंड की संस्थापक सहयोगी अनु दुग्गल (32वें) को रखा गया है।

फॉर्च्यून मैगजीन ने पहली बार सबसे प्रभावशाली और युवा महानायकों की ‘पूरक सम्मान सूची’ तैयार की है। ये लोग वित्त और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में बेहतरीन काम करके व्यवसाय में बदलाव ला रहे हैं।

सूची में रिप्पल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष आशीष बिड़ला, डिजीटल वॉलेट क्वाइनबेस के मुख्य तकनीकी अधिकारी बालाजी श्रीनिवासन, एमआईटी डिजीटल मुद्रा पहल की निदेशक नेहा नरूला और क्वाइनबेस की वरिष्ठ उपाध्यक्ष (परिचालन) टीना भटनागार भी शामिल हैं।

फॉर्च्यून ने कहा कि 39 वर्षीय सूर्यदेवरा ने उस वक्त इतिहास बनाया जब यह घोषणा की गई कि वह इस वर्ष के अंत में जनरल मोटर्स की पहली महिला सीएफओ बनेंगी।

सूद (34 वर्षीय) 2014 में वीडियो शेयरिंग वेबसाइट विमेयो से विपणन प्रमुख के तौर पर जुड़े थे और पिछले वर्ष उन्हें सीईओ बनाया गया है। उन पर विमेयो को क्लाउड आधारित प्लेटफॉर्म बनाने की जिम्मेदारी है।

वित्तीय सेवा प्रदाता कंपनी रॉबिनहुड की स्थापना बैजू भट्‌ट ने 2013 में की थी। पांच साल बाद कंपनी का पूंजीकरण उछलकर 5.6 बिलियन डॉलर हो गया। इस साल उनकी कंपनी ने बिटकॉइन जैसी अन्य क्रिप्टोकरंसी में भी काम शुरू कर दिया है।

दुग्गल ने 2014 में महिला नेतृत्व वाली प्रौद्योगिकी कंपनी में निवेश के लिये फीमेल फाउंडर्स फंड की स्थापना की थी। शुरुआत में उन्होंने 50 लाख डॉलर की पूंजी जुटायी थी। इस साल मई तक दूसरे चरण के वित्तपोषण के लिये उन्होंने 2.7 करोड़ डॉलर जुटाये हैं।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement