Sunday, December 21, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. केंद्रीय कर्मचारियों की आज हड़ताल, सरकार ने दी वेतन काटने की चेतावनी

केंद्रीय कर्मचारियों की आज हड़ताल, सरकार ने दी वेतन काटने की चेतावनी

कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (DoPT) की तरफ से हड़ताल पर जाने वाले कर्मचारियों के वेतन को काटने की चेतावनी जारी की गई है

Reported by: Manoj Kumar @kumarman145
Published : Sep 19, 2018 08:52 am IST, Updated : Sep 19, 2018 08:54 am IST
Ahead of strike, govt warns staff of pay cut- India TV Paisa

Ahead of strike, govt warns staff of pay cut

नई दिल्ली। वेतन बढ़ाने और नई अशंदायी पेंशन स्कीम को खत्म करने को लेकर आज केंद्रीय कर्मचारियों के संगठनों ने एक दिन की हड़ताल का आहवान किया है और केंद्र सरकार की तरफ से इस हड़ताल को लेकर उन्हें चेतावनी जारी की गई है। कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (DoPT) की तरफ से हड़ताल पर जाने वाले कर्मचारियों के वेतन को काटने की चेतावनी जारी की गई है।

DoPT की तरफ से कहा गया है कि कर्मचारियों अगर हड़ताल पर जाते हैं तो इसे CCS (Conduct) Rules 1964 के नियम 7 का उलंघन माना जाएगा। DoPT की तरफ से कहा गया है कि कर्मचारियों को हड़ताल पर जाने का प्रावधान नहीं है और सुप्रीम कोर्ट ने भी अपने कई फैसलों में हड़ताल को सही नहीं बताया है। DoPT ने चेतावनी देते हुए कहा है कि कोई कर्मचारी अगर हड़ताल पर जाता है तो उसके वेतन में कटौती के साथ अन्य परिणाम भी भुगतने होंगे, कर्मचारी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई भी की जा सकती है।

Ahead of strike, govt warns staff of pay cut

Ahead of strike, govt warns staff of pay cut

DoPT ने केंद्र सरकार के सभी विभागों को संभाल रहे अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वह अपने अधीन काम कर रहे सभी कर्मचारियों को इन दिशा निर्देशों के बारे में जानकारी दें। अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वह कर्मचारियों और अधिकारियों की किसी तरह की आकस्मिक छुट्टी के आवेदन को नहीं माने। जो कर्मचारी हड़ताल में शामिल नहीं होना चाहते उन्हें कार्यालय में बिना रोकटोक दाखिल होने की व्यवस्था करने का भी निर्देश दिया गया है।

DoPT ने सभी डिविजनल हेड से आग्रह किया है कि जो कर्मचारी हड़ताल में शामिल होंगे उनकी पूरी संख्या और जानकारी के बारे में रिपोर्ट सौंपें।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement