Friday, May 03, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. बिग बाजार का धमाकेदार ऑफर, अब हर महीने के पहले आठ दिन मिलेगा भारी डिस्काउंट

बिग बाजार का धमाकेदार ऑफर, अब हर महीने के पहले आठ दिन मिलेगा भारी डिस्काउंट

रिटेल चेन फ्यूचर ग्रुप धमाकेदार ऑफर लेकर आई है। इसके तहत हर महीने के पहले आठ दिनों के दौरान बिग बाजार में भारी डिस्काउंट पर सामान खरीदने का मौका मिलेगा।

Dharmender Chaudhary Dharmender Chaudhary
Updated on: May 30, 2016 12:20 IST
मुंबई। एमेजन और फ्लिपकार्ट जैसी ई-कॉमर्स कंपनियों को टक्कर देने के लिए देश की सबसे बड़ी रिटेल चेन फ्यूचर ग्रुप धमाकेदार ऑफर लेकर आई है। इसके तहत आपको हर महीने के पहले आठ दिनों के दौरान बिग बाजार में भारी डिस्काउंट पर सामान खरीदने का मौका मिलेगा। रिटेल चेन हर महीने मंथली बचत बाजार स्कीम पेश करेगी। इसमें 2,500 रुपए का सामान खरीदने वाले ग्राहकों को 2,000 रुपए कीमत के कैश बोनस और वाउचर्स मिलेंगे। वाउचर्स को महीने के बाकी समय में भुनाया जा सकेगा। बिग बाजार ने स्टोर्स में फुटफॉल बढ़ाने के लिए यह स्कीम लेकर आई है।

2,500 रुपए की खरीदारी पर 2,000 रुपए कैश बोनस

बियानी ने एक दशक पहले देश में सुपरमार्केट डिस्काउंटिंग के कॉन्सेप्ट की शुरुआत की थी। नई मंथली बचत बाजार स्कीम मौजूदा वित्त वर्ष के हर महीने में पेश की जाएगी। इसमें 2,500 रुपए का सामान खरीदने वाले ग्राहक को 2,000 रुपए कीमत के कैश बोनस और वाउचर्स मिलेंगे। वाउचर्स को महीने के बाकी समय में भुनाया जा सकेगा। इससे उन दिनों में भी बिग बाजार में कस्टमर्स की संख्या अधिक रहेगी, जब स्टोर्स में फुटफॉल कम रहती है।

2021 तक रेवेन्यू तीन गुना करने का लक्ष्य

फ्यूचर ग्रुप के विजन 2021 के तहत रेवेन्यू को तिगुने से अधिक कर 75,000-1,00,000 लाख करोड़ रुपए पर पहुंचाना चाहती है। पिछले वर्ष रेवेन्यू 22,000 करोड़ रुपए रहा था। देश में रिटेल मार्केट में फूड और ग्रॉसरी की हिस्सेदारी लगभग 50 फीसदी है। हालांकि, फूड और ग्रॉसरी के ऑनलाइन रिटेल मार्केट की पहुंच अभी एक प्रतिशत से भी कम है। इसे देखते हुए इसमें ग्रोथ की काफी संभावनाएं हैं। मोर्गन स्टैनली का अनुमान है कि 2020 तक ग्रॉसरी और फूड डिलीवरी मार्केट की ऑनलाइन पहुंच चार फीसदी हो जाएगी और इसकी ग्रॉस मर्चेंडाइज वैल्यू (जीएमवी) 19 अरब डॉलर की होगी। इससे इलेक्ट्रॉनिक्स और अपैरल के बाद यह सबसे बड़ी कैटेगरी बन जाएगी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement