Friday, April 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Q4 Results: BSE का शुद्ध लाभ तीन गुना बढ़ा, कोग्‍नीजैंट के मुनाफे में 26 प्रतिशत वृद्धि

Q4 Results: BSE का शुद्ध लाभ तीन गुना बढ़ा, कोग्‍नीजैंट के मुनाफे में 26 प्रतिशत वृद्धि

बंबई स्‍टॉक एक्‍सचेंज (BSE) ने 31 मार्च को समाप्त 2016-17 की चौथी तिमाही में तीन गुना से अधिक वृद्धि के साथ 72.66 करोड़ का समेकित शुद्ध लाभ अर्जित किया

Abhishek Shrivastava Abhishek Shrivastava
Published on: May 05, 2017 20:00 IST
Q4 Results: BSE का शुद्ध लाभ तीन गुना बढ़ा,  कोग्‍नीजैंट के मुनाफे में 26 प्रतिशत वृद्धि- India TV Paisa
Q4 Results: BSE का शुद्ध लाभ तीन गुना बढ़ा, कोग्‍नीजैंट के मुनाफे में 26 प्रतिशत वृद्धि

नई दिल्ली। प्रमुख स्टॉक एक्सचेंज बंबई स्‍टॉक एक्‍सचेंज (BSE) ने 31 मार्च को समाप्त 2016-17 की चौथी तिमाही में तीन गुना से अधिक वृद्धि के साथ 72.66 करोड़ का समेकित शुद्ध लाभ अर्जित किया। बीएसई ने एनएसई में दी गई सूचना में यह जानकारी दी। उसने 2015-16 की चौथी तिमाही में 20.24 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ अर्जित किया था।

कोग्‍नीजैंट का शुद्ध लाभ 26 प्रतिशत बढ़ा 

आईटी कंपनी कोग्‍नीजैंट का मार्च में समाप्त पहली तिमाही में शुद्ध लाभ 26 प्रतिशत बढ़कर 55.7 करोड़ डॉलर रहा। पिछले साल इसी अवधि में कंपनी का शुद्ध लाभ 44.1 करोड़ डॉलर था। समीक्षावधि में अमेरिका की इस कंपनी की आय 10.7 प्रतिशत बढ़कर 3.55 अरब डॉलर रही है, जो पिछले साल इसी अवधि में 3.2 अरब डॉलर थी।

उल्लेखनीय है कि बहुराष्ट्रीय कंपनी कोग्‍नीजैंट के भारत में 2.6 लाख कर्मचारी हैं। अप्रैल-जून 2017 में कंपनी ने 3.63 से 3.68 अरब डॉलर आय का लक्ष्य रखा है।

आयशर मोटर्स का शुद्ध लाभ 460 करोड़ रुपए

आयशर मोटर्स का 31 मार्च, 2017 को समाप्त चौथी तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 34.5 प्रतिशत बढ़कर 460 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी ने 342 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ कमाया था।

उसकी कुल परिचालरन आय बढ़कर 1,888 करोड़ रुपए हो गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 1,532 करोड़ रुपए थी। 31 मार्च को समाप्त वित्त वर्ष में कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ 45.7 प्रतिशत बढ़कर 1,665 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। 2015-16 में यह 1,143 करोड़ रुपए रहा था।

ग्रीव्ज कॉटन का शुद्ध लाभ 20 प्रतिशत बढ़ा 

ग्रीव्ज कॉटन ने मार्च 2017 को समाप्त तिमाही में 20 प्रतिशत बढ़ोतरी के साथ 47 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ कमाया। पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में यह 39 करोड़ रुपए रहा था।

कंपनी ने एक बयान में कहा है कि 31 मार्च 2017 को समाप्त तिमाही में उसका कारोबार 435 करोड़ रुपए रहा, जो कि पूर्व वित्त वर्ष में 452 करोड़ रुपए था। इसी तरह मार्च 2017 को समाप्त 12 महीने में कंपनी ने 1819 करोड़ रुपए का कारोबार व 181 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ कमाया।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement