Thursday, March 28, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. महंगे एलपीजी सिलेंडर से जल्‍द मिलेगा छुटकारा, गैस पाइपलाइन नेटवर्क बिछाने पर सरकार खर्च करेगी 70,000 करोड़ रुपए

महंगे एलपीजी सिलेंडर से जल्‍द मिलेगा छुटकारा, गैस पाइपलाइन नेटवर्क बिछाने पर सरकार खर्च करेगी 70,000 करोड़ रुपए

केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद प्रधान ने बुधवार को कहा कि केंद्र सरकार पूरे देश में गैस पाइपलाइन बिछाने के लिए 70,000 करोड़ रुपए खर्च करेगी।

India TV Paisa Desk Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: December 05, 2018 20:19 IST
lpg cylender- India TV Paisa
Photo:LPG CYLENDER

lpg cylender

भुवनेश्‍वर। केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद प्रधान ने बुधवार को कहा कि केंद्र सरकार पूरे देश में गैस पाइपलाइन बिछाने के लिए 70,000 करोड़ रुपए खर्च करेगी। प्रधान ने बताया कि सरकार बांग्‍लादेश के जरिये म्‍यामांर तक गैस नेटवर्क ले जाने की योजना पर भी काम कर रही है। उन्‍होंने कहा कि केंद्र सरकार गैस आधारित अर्थव्‍यवस्‍था को बढ़ावा दे रही है, जिसमें देश के प्रत्‍येक कोने में प्राकृतिक गैस को पहुंचाने के लिए पाइपलाइन के बहुत बड़े नेटवर्क की जरूरत है।

पेट्रोलियम मंत्री ने कहा कि पहले चरण में पूरे देश में गैस पाइपलाइन नेटवर्क बिछाने के लिए 70,000 करोड़ रुपए का निवेश किया जाएगा। प्रधान ने कहा कि भारत बांग्‍लादेश के जरिये म्‍यामांर तक गैस पाइपलाइन नेटवर्क का विस्‍तार करने की योजना पर भी काम कर रहा है। उन्‍होंने कहा कि इस कार्यक्रम के तहत, पड़ोसी देशों द्वारा अपनी जरूरत के अनुसार एलएनजी गैस का निर्यात करने के लिए धामरा से बांग्‍लादेश और सिलीगुड़ी से बांग्‍लादेश तक पाइपलाइन बिछाने का प्रस्‍ताव है।  

प्रधान ने उड़ीसा के बारे में कहा कि पारादीप, धामरा और गोपलपुर से प्राकृतिक गैस को स्‍टोर, रिफाइन और ट्रांसपोर्ट कर उद्योगों तक पहुंचाने के लिए राज्‍य में बहुत बड़े इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर की जरूरत है। उन्‍होंने कहा कि केंद्र सरकार उड़ीसा और अन्‍य तटीय राज्‍यों में पोर्ट आधारित उद्योगों को बढ़ावा दे रही है।

उल्‍लेखनीय है कि हाल ही में 84 शहरों में गैस के रिटेल डिस्‍ट्रीब्‍यूशन के लिए लाइसेंस जारी किए गए हैं, जिसमें अडानी समूह, आईओसीएल, बीपीसीएल और टोरेंट गैस ने सबसे ज्‍यादा लाइसेंस हासिल किए हैं। अडानी गैस को अकेले 13 शहरों में वाहनों के लिए सीएनजी तथा घरों को पाइप के जरिये रसोई गैस पहुंचाने का रिटेल कारोबार लाइसेंस मिला है। साथ ही अडानी समूह ने सरकारी कंपनी आईओसी के साथ मिलकर इलाहबाद समेत नौ अन्य शहरों के लिए गैस वितरण लाइसेंस हासिल किया है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement