Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. कंगना रनौत की वजह से सरकार ने उठाया सख्‍त कदम, DGCA ने दिया एयरलाइंस को यह अल्‍टीमेटम

कंगना रनौत की वजह से सरकार ने उठाया सख्‍त कदम, DGCA ने दिया एयरलाइंस को यह अल्‍टीमेटम

डीजीसीए ने सभी विमानन कंपनियो, एयरपोर्ट अथॉरिटी और दूसरे सभी एयरपोर्ट ऑपरेटर्स को इस आदेश की कॉपी भेजी है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : September 12, 2020 15:05 IST
DGCA warns airlines Will suspend flight for 2 weeks if anyone is found doing photography inside it- India TV Paisa
Photo:PTI

DGCA warns airlines Will suspend flight for 2 weeks if anyone is found doing photography inside it

नई दिल्‍ली। एविएशन रेगूलेटर डीजीसीए ने शनिवार को अपने एक आदेश में कहा है कि यदि किसी एयरलाइंस के विमान के भीतर फोटोग्राफी या वीडियोग्राफी की गई तो उस कंपनी की शेड्यूल्‍ड फ्लाइट को दो हफ्ते के लिए सस्‍पेंड कर दिया जाएगा। उल्‍लेखनीय है कि डीजीसीए ने यह फैसला फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत की चंडीगढ़ से मुंबई की फ्लाइट में नियमों के उल्लंघन होने के बाद लिया है। डीजीसीए का कहना है कि अगर किसी फ्लाइट में एयरक्राफ्ट रूल्स 1937 के रूल-13 का उल्लंघन किया गया तो उस रूट पर फ्लाइट के शेड्यूल को दो हफ्ते के लिए सस्पेंड कर दिया जाएगा। यह रूल फ्लाइट में विडियोग्राफी व फोटोग्राफी से जुड़ा हुआ है।

डीजीसीए ने आज एक बयान में कहा कि एयरक्राफ्ट रूल्स 1937 के नियम 13 के तहत फोटोग्राफ लेने की मनाही है। लेकिन यह देखने में आया है कि कई बार एयरलाइंस इन नियमों का पालन नहीं करती हैं। सुरक्षा के उच्च मानकों के साथ इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जा सकती है।

इसके मद्देनजर अब यह फैसला किया गया है कि अगर किसी भी शेड्यूल्ड पैसेंजर एयरक्राफ्ट में सेफ्टी स्टैंडर्ड्स के साथ इस तरह का उल्लंघन होता है तो उस रूट पर फ्लाइट को अगले दिन से दो हफ्तों के लिए सस्पेंड कर दिया जाएगा। इसे तभी बहाल किया जाएगा जब एयरलाइन इसके लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी।

DGCA warns airlines Will suspend flight for 2 weeks if anyone is found doing photography inside it

Image Source : DGCA
DGCA warns airlines Will suspend flight for 2 weeks if anyone is found doing photography inside it

डीजीसीए ने सभी विमानन कंपनियो, एयरपोर्ट अथॉरिटी और दूसरे सभी एयरपोर्ट ऑपरेटर्स को इस आदेश की कॉपी भेजी है। डीजीसीए ने इंडिगो को चंडीगढ़-मुंबई की उसकी उड़ान में मीडियाकर्मियों द्वारा सुरक्षा और सामाजिक दूरी के नियमों के कथित उल्लंघन के लिए एक रिपोर्ट सौंपने को कहा था। यह घटना उस वक्त हुई थी, जब उड़ान से अदाकारा कंगना रनौत ने यात्रा की थी। इस बारे में इंडिगो का कहना था कि उसके पायलट के साथ ही चालक दल के सदस्यों ने तस्वीरें खींचने पर रोक, सामाजिक दूरी का पालन करने और सुरक्षा बनाए रखने के लिए घोषणा करने समेत सभी जरूरी नियमों का पालन किया था। उड़ान के बाद इस मामले का रिकॉर्ड तैयार करने के लिए जरूरी प्रक्रिया का भी पालन किया।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement