Tuesday, December 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. रेल नेटवर्क का विस्तार समय की मांग, सोशल साइट के जरिए शिकायतों का हो रहा तत्काल समाधान

रेल नेटवर्क का विस्तार समय की मांग, सोशल साइट के जरिए शिकायतों का हो रहा तत्काल समाधान

रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने कहा कि रेल यातायात में वृद्धि के लिए नेटवर्क एक गंभीर बाधा है। उन्होंने कहा कि निवेश के साथ नेटवर्क विस्तार समय की जरूरत है।

Dharmender Chaudhary
Published : Mar 23, 2017 06:36 pm IST, Updated : Mar 23, 2017 06:36 pm IST
रेल नेटवर्क का विस्तार समय की मांग, सोशल साइट के जरिए शिकायतों का हो रहा तत्काल समाधान- India TV Paisa
रेल नेटवर्क का विस्तार समय की मांग, सोशल साइट के जरिए शिकायतों का हो रहा तत्काल समाधान

नई दिल्ली। रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने कहा कि रेल यातायात में वृद्धि के लिए नेटवर्क एक गंभीर बाधा है। उन्होंने कहा कि निवेश के साथ नेटवर्क विस्तार समय की जरूरत है। मंत्री ने ऑल-इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन को संबोधित करते हुए कहा कि रेलवे में बुनियादी ढांचा की कमी है। उन्होंने मौजूदा बाधा के लिए रेल क्षेत्र में पिछले कई साल से किए गए कम निवेश को जिम्मेदार ठहराया।

प्रभु ने कहा कि हम पिछली गलतियों से प्रभावित हैं। रेलवे में आज की समस्या पिछली गतिविधियों का नतीजा है। फिलहाल सभी बड़े मार्ग भारी भीड़ की समस्या से जूझ रहे हैं, इससे मालगाड़ी एवं यात्री ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हो रही है।

मंत्री ने कहा, कुल रेल मार्ग का 17 प्रतिशत यातायात भाड़ का 60 प्रतिशत वहन कर रहे हैं। हमारी कुछ लाइन 100 प्रतिशत क्षमता का उपयोग कर रही हैं। इसीलिए हमने नई लाइन बिछाने और दोहरीकरण जैसे रेल विस्तार का काम बड़े पैमाने पर चालू किए हैं। उन्होंने कहा कि रेलवे में निवेश का अर्थव्यवस्था के कई क्षेत्रों (गुणक) प्रभाव पड़ेगा।

रेलवे में बदलाव का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि अब शिकायतों का समाधान तत्काल किया जा रहा है क्योंकि कोई भी इसे सोशल नेटवर्किंग साइट के जरिए त्वरित पंजीकरण करा सकता है। प्रभु ने कहा, यात्रियों को जो भी समस्या है, उसका समाधान तुरंत किया जा रहा है। चाहे साफ-सफाई का मुद्दा हो या टीटीई रिश्वत मांग रहा है, कोई भी इसके समाधान की तुरंत मांग कर सकता है। रेलवे लोगों को यात्रा संबंधित समस्याओं को सोशल नेटवर्किंग साइट पर डालने के लिए प्रोत्साहित कर रहा है क्योंकि इसके लिए अलग से कर्मचारी हैं जो इस पर 24 घंटे नजर रखते हैं।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement