Friday, December 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. भारत में महामारी के बावजूद वित्तीय संपत्ति 11 प्रतिशत बढ़कर 3400 अरब डॉलर हुई: रिपोर्ट

भारत में महामारी के बावजूद वित्तीय संपत्ति 11 प्रतिशत बढ़कर 3400 अरब डॉलर हुई: रिपोर्ट

वैश्विक सलाहकार फर्म बीजीजी के मुताबिक भारत में कोविड-19 महामारी के बावजूद 2020 में वित्तीय संपत्ति 11 प्रतिशत बढ़कर 3400 अरब अमेरिकी डॉलर हो गई।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : Jun 15, 2021 06:46 pm IST, Updated : Jun 15, 2021 06:46 pm IST
भारत में महामारी के बावजूद वित्तीय संपत्ति 11 प्रतिशत बढ़कर 3400 अरब डॉलर हुई: रिपोर्ट- India TV Paisa
Photo:PIXABAY

भारत में महामारी के बावजूद वित्तीय संपत्ति 11 प्रतिशत बढ़कर 3400 अरब डॉलर हुई: रिपोर्ट

मुंबई: वैश्विक सलाहकार फर्म बीजीजी के मुताबिक भारत में कोविड-19 महामारी के बावजूद 2020 में वित्तीय संपत्ति 11 प्रतिशत बढ़कर 3400 अरब अमेरिकी डॉलर हो गई। रिपोर्ट के मुताबिक वित्तीय संपत्ति में 11 प्रतिशत की वृद्धि 2020 तक पिछले पांच साल के दौरान चक्रवृद्धि वार्षिक वृद्धि दर के बराबर है। वित्तीय संपत्ति से आशय व्यस्क व्यक्तियों के पास रियल एस्टेट और देनदारियों को छोड़कर कुल संपत्ति से है। 

गौरतलब है कि महामारी के शुरुआती दिनों में तेज गिरावट के बाद पिछले साल अप्रैल से शेयर बाजार में लगातार तेजी जारी है। हालांकि, इसे लेकर आय में असमानता की चिंता भी व्यक्त की जा रही है। रिपोर्ट के मुताबिक अगले कुछ वर्षों में वित्तीय संपत्ति में तेजी से विस्तार होगा, लेकिन विस्तार की दर 2025 तक 10 प्रतिशत वार्षिक के करीब रहने का अनुमान है। रिपोर्ट में आगे कहा गया कि 2025 तक 10 करोड़ डॉलर से अधिक की संपत्ति हासिल करने वाले की वृद्धि दर के लिहाज से भारत अग्रणी होगा और यह संख्या अगले पांच वर्षों में दोगुनी होकर 1,400 हो जाएगी। 

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement