Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. GoAir ने शुरू की नई सेल, 999 रुपए में दे रही हवाई यात्रा करने का मौका

GoAir ने शुरू की नई सेल, 999 रुपए में दे रही हवाई यात्रा करने का मौका

गोएयर एयरलाइंस ने एक नई सेल की शुरुआत की है, जिसके तहत 999 रुपए की शुरुआती कीमत पर टिकट बेचे जा रहे हैं।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : October 01, 2018 17:12 IST
GoAir- India TV Paisa
Photo:GOAIR

GoAir

नई दिल्‍ली। गोएयर एयरलाइंस ने एक नई सेल की शुरुआत की है, जिसके तहत 999 रुपए की शुरुआती कीमत पर टिकट बेचे जा रहे हैं। इस किराए में सभी टैक्‍स भी शामिल हैं। इस ऑफर के लिए बुकिंग 1 अक्‍टूबर से शुरू हो चुकी है और 2 अक्‍टूबर तक जारी रहेगी।

गोएयर के 999 रुपए वाले ऑफर के तहत बुक किए गए टिकट पर यात्रा की वैधता 3 अक्‍टूबर 2018 से 22 अक्‍टूबर 2018 तक रहेगी। एयरलाइन की वेबसाइट पर यह जानकारी दी गई है।

999 रुपए की टिकट बागडोगरा से चलने वाली फ्लाइट के लिए है। यह ऑफर सीमित सीटों के लिए है और इस ऑफर के तहत किराया नॉन-रिफंडेबल और नॉन-ट्रांसफरेबल होगा। यात्रियों को ग्रुप बुकिंग या इन्‍फैंट बुकिंग के लिए इस ऑफर का लाभ नहीं दिया जाएगा।

इस ऑफर के तहत अहमदाबाद से चलने वाली फ्लाइट के लिए शुरुआती किराया 1299 रुपए, भुवनेश्‍वर के लिए 1299 रुपए, मुंबई के लिए 1299 रुपए, गुवाहाटी के लिए 1299 रुपए, दिल्‍ली के लिए 1299 रुपए, पटना के लिए 1299 रुपए, बेंगलुरु के लिए 1399 रुपए, कोलकाता के लिए 1399 रुपए, लखनऊ के लिए 1399 रुपए, हैदराबाद के लिए 1499 रुपए, पुणे के लिए 1499 रुपए, जयपुर के लिए 1499 रुपए, चेन्‍नई के लिए 1699 रुपए, चंडीगढ़ के लिए 1799 रुपए, श्रीनगर के लिए 1799 रुपए, कोची के लिए 1999 रुपए, नागपुर के लिए 1999 रुपए और रांची के लिए 2299 रुपए है।

गोएयर ने नवंबर 2005 में अपना घरेलू परिचालन शुरू किया था और अब यह 11 अक्‍टूबर से अपना अंतरराष्‍ट्रीय परिचालन शुरू करने जा रही है। इसकी पहली अंतरराष्‍ट्रीय उड़ान नई दिल्‍ली और मुंबई से फुकेट के लिए चलेगी। इसके बाद 14 अक्‍टूबर को मुंबई और दिल्‍ली से माले के लिए हवाई उड़ान शुरू की जाएगी। कंपनी अन्‍य विदेशी एयरलाइंस के साथ कोड-शेयरिंग साझेदारी के लिए भी बातचीत कर रही है।  

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement