Tuesday, April 16, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. जनवरी-अगस्त में NCR में घरों की बिक्री 22 फीसदी गिरकर 16,846 इकाई रह गई

जनवरी-अगस्त में NCR में घरों की बिक्री 22 फीसदी गिरकर 16,846 इकाई रह गई

डेटा एनालिटिक्स कंपनी प्रॉपइक्विटी के अनुसार इस साल जनवरी-अगस्त के दौरान दिल्ली-एनसीआर के संपत्ति बाजार में घरों की बिक्री 22 प्रतिशत गिरकर 16,846 इकाई रह गई, लेकिन नयी आपूर्ति 42 प्रतिशत बढ़कर 17,615 इकाई पर पहुंच गयी।

India TV Paisa Desk Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: October 06, 2021 17:24 IST
जनवरी-अगस्त में NCR में घरों की बिक्री 22 फीसदी गिरकर 16,846 इकाई रह गई- India TV Paisa
Photo:PIXABAY

जनवरी-अगस्त में NCR में घरों की बिक्री 22 फीसदी गिरकर 16,846 इकाई रह गई

नयी दिल्ली: डेटा एनालिटिक्स कंपनी प्रॉपइक्विटी के अनुसार इस साल जनवरी-अगस्त के दौरान दिल्ली-एनसीआर के संपत्ति बाजार में घरों की बिक्री 22 प्रतिशत गिरकर 16,846 इकाई रह गई, लेकिन नयी आपूर्ति 42 प्रतिशत बढ़कर 17,615 इकाई पर पहुंच गयी। प्रॉपइक्विटी ने बुधवार को जारी अपनी रिपोर्ट में कहा कि शीर्ष सात शहरों में घरों की बिक्री जनवरी-अगस्त, 2021 में 17 प्रतिशत बढ़कर 1,99,243 इकाई हो गई। एक साल पहले समान अवधि में यह आंकड़ा 1,65,308 इकाई का रहा था। हालांकि, समीक्षाधीन अवधि के दौरान इन सात शहरों में नयी पेशकश, जनवरी-अगस्त 2020 की 1,58,102 इकाइयों की तुलना में दो प्रतिशत गिरकर 1,54,246 इकाई हो गयी। 

रिपोर्ट के अनुसार, "बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद, मुंबई महानगर क्षेत्र (एमएमआर) और पुणे में इस अवधि के दौरान घरों की बिक्री में क्रमशः 11 प्रतिशत, 27 प्रतिशत, 35 प्रतिशत, 20 प्रतिशत और 22 प्रतिशत की वृद्धि देखी गयी।" प्रॉपइक्विटी ने कहा, "केवल कोलकाता और दिल्ली-एनसीआर में बिक्री में क्रमश: 11 प्रतिशत और 22 प्रतिशत की कमी दर्ज की गयी।" प्रॉपइक्विटी के प्रबंध निदेशक और संस्थापक समीर जसूजा ने कहा कि पिछले कुछ महीनों में, खासतौर पर जून के बाद से घरों की बिक्री में सुधार हुआ है। 

उन्होंने कहा, "यह चलन 2021 में जारी रहेगा क्योंकि त्योहारी सीजन शुरू होने वाला है, जो परंपरागत रूप से पूरे भारत में घर खरीदने का सबसे अच्छा समय रहता है। भारत में कोविड-19 टीकाकरण अभियान में भी तेजी आयी है और हमें अक्टूबर में एक अरब खुराक का आंकड़ा पार करने की उम्मीद है। इससे बाजार की धारणा में और सुधार होगा।" सभी शहरों में हैदराबाद में जनवरी-अगस्त 2021 के दौरान कुल बिक्री सबसे ज्यादा 35 प्रतिशत बढ़कर 25,716 इकाई हो गयी, जो एक साल पहले की अवधि में 16,645 इकाई थी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement