Tuesday, May 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. SBI के बाद अब ICICI और HDFC ने भी सस्‍ता किया कर्ज, ब्‍याज दरों में की 0.15 फीसदी की कटौती

SBI के बाद अब ICICI और HDFC ने भी सस्‍ता किया कर्ज, ब्‍याज दरों में की 0.15 फीसदी की कटौती

देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई के बाद अब निजी क्षेत्र के दो दिग्‍गज बैंक ICICI और HDFC बैंक ने भी होम लोन पर ब्‍याज की दरों में कटौती की घोषणा कर दी है।

Dharmender Chaudhary Dharmender Chaudhary
Updated on: November 05, 2016 19:12 IST
SBI के बाद अब ICICI और HDFC ने भी सस्‍ता किया कर्ज, ब्‍याज दरों में की 0.15 फीसदी की कटौती- India TV Paisa
SBI के बाद अब ICICI और HDFC ने भी सस्‍ता किया कर्ज, ब्‍याज दरों में की 0.15 फीसदी की कटौती

नई दिल्ली। कर्ज लेने वालों के लिए अच्‍छी खबर है। देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई के बाद अब निजी क्षेत्र के दो दिग्‍गज बैंक ICICI और HDFC बैंक ने भी होम लोन पर ब्‍याज की दरों में कटौती की घोषणा कर दी है।

दोनों की बैंकों ने होम लोन पर ब्याज दर में 0.15 प्रतिशत की कटौती की है। निजी क्षेत्र के बैंकों के इस कटौती की दौड़ में आगे आने से माना जा रहा है कि जल्‍द ही दूसरे बैंक भी जल्द अपने होम लोन की ब्याज दरें घटा दें।

यह भी पढ़ें : ICICI में अब होगी पेपरलैस बैंकिंग, जल्‍द ही पूरी तहर से डिजिटलाइज्‍ड होंगी सभी सर्विसेज

ऐसे करें असली और नकली नोटों की पहचान

currency notes

indiatvpaisacurrency-(1)IndiaTV Paisa

indiatvpaisacurrency-(2)IndiaTV Paisa

indiatvpaisacurrency-(3)IndiaTV Paisa

indiatvpaisacurrency-(4)IndiaTV Paisa

indiatvpaisacurrency-(5)IndiaTV Paisa

HDFC लि. ने एक बयान में बताया कि महिला ग्राहकों को अब 75 लाख रुपये तक का होम लोन 9.15 प्रतिशत ब्याज पर दिया जाएगा। अभी यह दर 9.30 प्रतिशत थी। वहीं आम ग्राहकों के लिए यह दर 9.35 से कम होकर 9.20 फीसदी होगी।

HDFC लि. की प्रबंध निदेशक रेणु सूद कर्नाड ने कहा कि

पिछले कुछ महीने के दौरान हमारी कोष की सीमान्त लागत कम हुई है। इसलिए HDFC ने यह सुनिश्चित किया है कि ग्राहकों को इसका लाभ मिले।

यह भी पढ़ें- Investment Plan: स्टार्टअप के लिए आपके पास है इनोवेटिव आइडिया तो ICICI बैंक देगा पैसा

ICICI की ये होंगी नई दरें

ICICI बैंक ने भी होम लोन दरों में कटौती की घोषणा की है। महिला ग्राहकों के लिए 75 लाख रुपये तक के होम लोन पर अब 9.15 प्रतिशत का ब्याज लगेगा। पहले यह दर 9.30 प्रतिशत थी। इसी तरह वेतनभोगी वर्ग के लिए होम लोन पर ब्याज दर 9.35 प्रतिशत से घटाकर 9.20 प्रतिशत की गई है।

नई दरें 2 नवंबर से प्रभावी हो गई है। आपको बता दें कि SBI ने बुधवार को 75 लाख रुपये तक के होम लोन पर ब्याज दर 0.15 प्रतिशत घटाई थी.

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement