नई दिल्ली। बीते कुछ समय में आईपीओ बाजार के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए एक तरफ एक के बाद एक इश्यू बाजार में उतर रहें हैं तो दूसरी तरफ निवेशकों की तरफ से भी इन इश्यू को शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है। बीते 10 दिनों में बाजार में 6 इश्यू उतर चुके हैं और बड़ी संख्या में लोगों ने इन इश्यू में सब्सक्राइब किया है। ये 6 आईपीओ अब बंद हो चुके हैं और शेयर अलॉटमेंट की प्रक्रिया शुरू होने वाली है। अगर आपने भी इन इश्यू में पैसा लगाए है तो जानिए इश्यू में शेयर अलॉटमेंट से जुड़ी आहम तारीखें
अनुपम रसायन
- आईपीओ 12 मार्च से 16 मार्च के बीच खुला था।
- शेयर अलॉटमेंट के लिए सीमा का निर्धारण 19 मार्च को
- शेयर न मिलने पर लोगों को रकम की वापसी 22 मार्च से
- शेयर पाने वालों को शेयर अलॉटमेंट 23 मार्च को
- शेयर की लिस्टिंग 24 मार्च को
क्रॉफ्ट्समैन ऑटोमेशन
- आईपीओ 15 मार्च से 17 मार्च के बीच खुला था।
- शेयर अलॉटमेंट के लिए सीमा का निर्धारण 22 मार्च को
- शेयर न मिलने पर लोगों को रकम की वापसी 23 मार्च से
- शेयर पाने वालों को शेयर अलॉटमेंट 24 मार्च को
- शेयर की लिस्टिंग 25 मार्च को
लक्ष्मी ऑर्गेनिक इंडस्ट्रीज
- आईपीओ 15 मार्च से 17 मार्च के बीच खुला था।
- शेयर अलॉटमेंट के लिए सीमा का निर्धारण 22 मार्च को
- शेयर न मिलने पर लोगों को रकम की वापसी 23 मार्च से
- शेयर पाने वालों को शेयर अलॉटमेंट 24 मार्च को
- शेयर की लिस्टिंग 25 मार्च को
कल्याण ज्वैलर्स
- आईपीओ 16 मार्च से 18 मार्च के बीच खुला था।
- शेयर अलॉटमेंट के लिए सीमा का निर्धारण 23 मार्च को
- शेयर न मिलने पर लोगों को रकम की वापसी 24 मार्च से
- शेयर पाने वालों को शेयर अलॉटमेंट 25 मार्च को
- शेयर की लिस्टिंग 26 मार्च को
नजारा टेक्नोलॉजीस
- आईपीओ 17 मार्च से 19 मार्च के बीच खुला था।
- शेयर अलॉटमेंट के लिए सीमा का निर्धारण 24 मार्च को
- शेयर न मिलने पर लोगों को रकम की वापसी 25 मार्च से
- शेयर पाने वालों को शेयर अलॉटमेंट 26 मार्च को
- शेयर की लिस्टिंग 30 मार्च को
सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक
- आईपीओ 17 मार्च से 19 मार्च के बीच खुला था।
- शेयर अलॉटमेंट के लिए सीमा का निर्धारण 24 मार्च को
- शेयर न मिलने पर लोगों को रकम की वापसी 24 मार्च से
- शेयर पाने वालों के शेयर अलॉटमेंट 25 मार्च को
- शेयर की लिस्टिंग 30 मार्च को