
ITI Ltd's Rs 14,000 cr FPO opens on bourses
नई दिल्ली। सरकारी कंपनी आईटीआई लिमिटेड का अनुवर्ती सार्वजनिक निर्गम (एफपीओ) शुक्रवार को खुल गया। कंपनी ने बीएसई को बताया कि निर्गम आज यानी 24 जनवरी 2020 को खुल गया। कंपनी ने गुरुवार को कहा था कि एफपीओ के तहत 18 करोड़ तक नए शेयर जारी किए जाएंगे। इसमें एक प्रतिशत यानी 18 लाख शेयर कर्मचारियों के लिए आरक्षित हैं।
कंपनी की योजना इस एफपीओ से 1,400 करोड़ रुपए जुटाने की है। इनमें से 607 करोड़ रुपए का इस्तेमाल कर्ज की किस्तें चुकाने में करने की योजना है। यह एफपीओ 28 जनवरी को बंद होगा। एफपीओ के लिए कीमत दायरा 72-77 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है। कंपनी के अनुसार उच्च मूल्य 77 रुपए प्रति शेयर पर कंपनी एफपीओ से 1,386 करोड़ रुपए जुटा सकेगी। वहीं 72 रुपए के भाव पर वह 1,296 करोड़ रुपए जुटा पाएगी
इंडसइंड बैंक ने की संपत्ति प्रबंधन मंच की शुरुआत
निजी क्षेत्र के इंडसइंड बैंक ने शुक्रवार को कहा कि उसने संपत्ति प्रबंधन मंच पायनियर बैंकिंग की शुरुआत की है। इसके जरिये अमीर उपभोक्ताओं को सेवाएं दी जाएंगी। बैंक ने बीएसई को बताया कि इंडसइंड बैंक अपने संपत्ति प्रबंधन मंच पायनियर बैंकिंग की शुरुआत की घोषणा करता है।
बैंक के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी रमेश सोबती ने कहा कि इसके जरिये हम उत्कृष्ट सुविधाओं तथा जीवनशैली के फायदों को एक साथ ला रहे हैं। इसके साथ ही विशेष रूप से तैयार बैंकिंग सेवाओं की भी पेशकश की जाएंगी, जो हमारे मूल्यवान उपभोक्ताओं की जरूरतों के अनुकूल होंगी।