Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. पेट्रोल डीजल को लेकर आज सुबह आई Good News, जानिए क्या हैं आज आपके शहर में कीमतें

पेट्रोल डीजल को लेकर आज सुबह आई Good News, जानिए क्या हैं आज आपके शहर में कीमतें

पेट्रोल डीजल की कीमतों ने आज एक बार फिर आम लोगों को Good News दी है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : March 05, 2021 8:09 IST
पेट्रोल डीजल की...- India TV Paisa

पेट्रोल डीजल की कीमतों ने आज एक बार फिर आम लोगों को Good News दी है।

पेट्रोल डीजल की कीमतों ने आज एक बार फिर आम लोगों को Good News दी है। बीते 6 दिनों से तेल की कीमतें स्थिर हैं। पेट्रोल डीजल की कीमत में आखिरी बार शनिवार 27 फरवरी को बदलाव हुआ था। इसके बाद से मार्च के पहले हफ्ते पेट्रोल डीजल के दाम नहीं बदले हैं। शुक्रवार को दिल्ली में पेट्रोल 91.17 रुपये पर मिल रह है। वहीं डीजल 81.47 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर रहा। इस बीच पेट्रोल डीजल के जीएसटी के दायरे में आने की चर्चा हो रही है। जिसके चलते माना जा रहा है कि पेट्रोल 75 रुपये तक आ सकता है।  

पढें-  Amazon के नए 'लोगो' में दिखाई दी हिटलर की झलक, हुई फजीहत तो किया बदलाव

पढें-  नया डेबिट कार्ड मिलते ही करें ये काम! नहीं तो हो जाएगा नुकसान

शनिवार को पेट्रोल डीजल की कीमतों की बात करें तो मुंबई में पेट्रोल 97.57 रुपये और डीजल 88.60 पर बिक रहा है। चेन्नई  में पेट्रोल 93.17 रुपये और डीजल 86.45 रुपये पर बिक रहा है। कोलकाता में पेट्रोल 91.35 और डीजल 84.35 रुपये, भोपाल में पेट्रोल 99.21 और डीजल 89.76 रुपये, रांची में पेट्रोल 88.54 रुपये और डीजल 86.12 रुपये, बेंगलुरु में पेट्रोल  94.22 और डीजल 86.37 रुपये, पटना में पेट्रोल 93.48 और डीजल 86.73 रुपये, चंडीगढ़ में पेट्रोल 87.73 और डीजल 81.17 रुपये, लखनऊ में पेट्रोल 89.31 और डीजल 81.85 रुपये में बिक रहा है। 

whatsapp लाया नया धांसू फीचर तो Telegram ने लिए मजे! जानिए कहां पिछड़ा व्हाट्सएप

जनवरी से पेट्रोल 7.36 रुपये और डीजल 07.60 रुपये महंगा 

2021 के साल में पेट्रोल डीजल की कीमतों में भारी बढ़ोत्तरी का दौर जारी है। इस साल जनवरी और फरवरी की बात करें तो 25 दिनों मे ही पेट्रोल 7.36 रुपये महंगा हो चुका है। फरवरी महीने के दौरान पेट्रोल 04.74 रुपये महंगा हो गया है। पेट्रोल के साथ-साथ डीजल भी आसमान में पहुंच गया है। फरवरी महीने में इसकी कीमत में 4.52 रुपये का इजाफा हो चुका है। नए साल में देखें तो डीजल 07.60 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement