Patanjali to appoint 50000 salesmen
नई दिल्ली। बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि ने देशभर में सेल्समैन रखे जाने के लिए नौकरियां निकाली हैं। बाबा रामदेव के प्रवक्ता एस के तिजारावाला के ट्विटर हेंडल से दी गई जानकारी के मुताबिक देशभर में 50000 सेल्समैन की तुरंत आवश्यक्ता है, जौ लोग पतंजलि के साथ जुड़कर अपना भविष्य बनाना चाहते हैं उनके लिए यह अच्छा मौका है। ट्विटर हेंडल से दी गई जानकारी के मुताबिक पतंजलि के फूड ( आटा, राइस, जूस, ऑयल, बिस्किट) पर्सनल केयर, होम केयर एवं आस्था पूजा सामग्री डिविजन में सेल्समैन की जरूरत है।
योग्यता ऐसी होनी चाहिए
मिली जानकारी के मुताबिक आवेदन करने वाला आवेदक कम से कम 12वीं पास होना जरूरी है, बीए, एमए और एमबीए पास लोग भी आवदेन कर सकते हैं। आवेदक को किसी एफएमसीजी कंपनी में कम से कम 1-2 साल का अनुभव होना जरूरी है। इसके लिए आवेदन 22 जून तक किया जा सकता है। सिलेक्शन और ट्रेनिंग के लिए शिविर 23 जून से 27 जून तक लगाया जाएगा।
वेतन इतना मिलेगा
मिली जानकारी के मुताबिक देश के प्रत्येक जिले में 40-50 सेल्समैन रखे जाने हैं और कम से कम वेतन 8000 रुपए और अधिकतम 15000 रुपए होगा



































