Friday, April 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. GST के बाद अल्‍टो, ग्रांड i10, क्विड और डिजायर जैसी कारें हो जाएंगी महंगी, SUV हो जाएंगी सस्‍ती

GST के बाद अल्‍टो, ग्रांड i10, क्विड और डिजायर जैसी कारें हो जाएंगी महंगी, SUV हो जाएंगी सस्‍ती

अगर आप कार खरीदना चाहते हैं तो जीएसटी लागू होने से पहले खरीद डालें। एक जुलाई से देशभर में GST के बाद छोटी कारों की कीमतें बढ़ जाएंगी।

Abhishek Shrivastava Abhishek Shrivastava
Updated on: June 23, 2017 14:11 IST
GST के बाद अल्‍टो, ग्रांड i10, क्विड और डिजायर जैसी कारें हो जाएंगी महंगी, SUV हो जाएंगी सस्‍ती- India TV Paisa
GST के बाद अल्‍टो, ग्रांड i10, क्विड और डिजायर जैसी कारें हो जाएंगी महंगी, SUV हो जाएंगी सस्‍ती

नई दिल्‍ली। क्‍या आप नई बजट कार खरीदने जा रहे हैं? यदि हां तो हमारी सलाह है कि आप इसे जीएसटी लागू होने से पहले खरीद डालें। एक जुलाई से देशभर में GST के बाद छोटी कारों की कीमतें बढ़ जाएंगी।

जीएसटी के बाद बजट और छोटी कारों की कीमतों में 3 से लेकर 5 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी होने की संभावना व्‍यक्‍त की जा रही है। 5 लाख रुपए तक की कार की कीमत में जीएसटी के बाद 15,000 से लेकर 25,000 रुपए तक की बढ़ोतरी हो सकती है।

हुंडई 25,000 (इलाइट आई20 पर) से लेकर 2.5 लाख (सैंटा फे) रुपए तक का डिस्‍काउंट ऑफर कर रही है। दस्‍तुन फ्री इंश्‍योरेंस और कम ब्‍याज दर का पैकेज ऑफर कर रही है। हुंडई जीएसटी से पहले के लाभ अपनी पूरी रेंज पर ऑफर कर रही है। इसके तहत ईओन पर 45000, ग्रांड आई10 पर 62 से 73 हजार, वारना पर 80 से 90 हजार और नई एक्‍सेंट पर 25 हजार रुपए तक की छूट दी जा रही है। यह छूट 26 जून तक जारी रहेगी।

जीएसटी के बाद कितनी चुकानी होगी कीमत

हम यहां रेनॉल्‍ट क्विड का उदाहरण लेते हैं, जिसकी मौजूदा वक्‍त में कीमत 3,32,312 रुपए (एक्‍सशोरूम नई दिल्‍ली) है। जीएसटी के लागू होने के बाद इस कार पर लगने वाला टैक्‍स 26 प्रतिशत से बढ़कर 29 प्रतिशत हो जाएगा और इस प्रकार आपको तकरीबन 7,900 रुपए अधिक देने होंगे।

सबसे ज्‍यादा प्रभाव छोटी डीजल कार पर होगा। इनकी कीमतें 21000 रुपए तक बढ़ जाएंगी। मारुति सुजुकी डिजायर की नई दिल्‍ली में एक्‍सशोरूम कीमत अभी 7,76,000 रुपए है। जीएसटी के बाद इस कार की कीमत लगभग 7,97,300 रुपए हो जाएगी। प्रस्‍तावित जीएसटी रेट के हिसाब से 50 लाख रुपए कीमत वाली कार की कीमत 50 हजार से लेकर 2.5 लाख रुपए तक कम होगी। उदाहरण के लिए टोयोटा फॉर्च्‍यूनर की मौजूदा एक्‍सशोरूम कीमत नई दिल्‍ली में 31,85,480 रुपए है। जीएसटी के बाद इसकी नई कीमत लगभग 30,67,480 रुपए होगी। इस प्रकार इसकी कीमत में 1,18,000 रुपए की कमी आएगी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement