Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. नवंबर के पहले 15 दिन में बिजली की खपत करीब 8 फीसदी बढ़ी

नवंबर के पहले 15 दिन में बिजली की खपत करीब 8 फीसदी बढ़ी

6 महीने की गिरावट के बाद सितंबर के महीने में बिजली की खपत में बढ़त देखने को मिली थी। सितंबर में खपत पिछले साल के मुकाबले 4.4 फीसदी की बढ़त के साथ 112.24 बीयू रही थी। वहीं अक्टूबर के दौरान बिजली की खपत 12 फीसदी बढ़ी है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : November 16, 2020 17:30 IST
बिजली की खपत बढ़ी- India TV Paisa
Photo:PTI

बिजली की खपत बढ़ी

नई दिल्ली। आर्थिक गतिविधियों में तेजी के साथ बिजली की मांग में भी सुधार देखने को मिल रहा है। देश की बिजली खपत नवंबर महीने के पहले 15 दिन में 7.8 फीसदी बढ़कर 50.15 बीयू (Billion Units) रही है।  इससे संकेत हैं कि देश में आर्थिक गतिविधियां तेज हो रही हैं। पिछले साल पूरे नवंबर के दौरान देश में बिजली की खपत 93.94 बीयू थी। पहले 15 दिन के आंकड़ों से अनुमान है कि नवंबर के महीने में देश में लगातार तीसरे महीने बिजली की खपत में बढ़त देखने को मिलेगी।

6 महीने की गिरावट के बाद सितंबर के महीने में बिजली की खपत में बढ़त देखने को मिली थी। सितंबर में खपत पिछले साल के मुकाबले 4.4 फीसदी की बढ़त के साथ 112.24 बीयू रही थी। वहीं अक्टूबर के दौरान बिजली की खपत 12 फीसदी बढ़ी है। जानकारों के मुताबिक प्रतिबंधों में नरमी के बाद नवंबर के आंकड़ों से संकेत हैं कि बिजली की कमर्शियल औऱ इंडस्ट्रियल मांग में लगातार सुधार जारी है।   

सरकार ने कोरोना पर लगाम लगाने के लिए इस साल 25 मार्च को देशव्यापी बंद का ऐलान किया था, जिसके बाद से बिजली की मांग में तेज गिरावट देखने को मिली। कोरोना संकट की वजह से मार्च से अगस्त के दौरान लगातार बिजली की मांग में कमी देखने को मिली। बिजली की खपत में मार्च के दौरान 8.7 फीसदी, अप्रैल में 23.2 फीसदी, मई को 14.9 फीसदी, जून में 10.9 फीसदी, जुलाई में  3.7 फीसदी और अगस्त में 1.7  फीसदी की गिरावट रही थी। इससे पहले फरवरी में बिजली की खपत 11.73 फीसदी बढ़ी थी।

वहीं नवंबर के दौरान पीक पावर डिमांड पिछले साल के मुकाबले 5.6 फीसदी बढ़ी है। पीक पावर डिमांड किसी एक दिन में बिजली की सबसे ज्यादा सप्लाई को कहते हैं। 3 नवंबर 2020 को 160.77 GW की पावर सप्लाई रिकॉर्ड हुई थी। वहीं पिछले साल 6 नवंबर 2019 KA 152.77  पावर की सप्लाई रिकॉर्ड हुई थी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement