Monday, January 19, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Jio अब हवाई टिकटों पर देगी 15% की छूट, मीडिया रिपोर्ट्स का दावा

Jio अब हवाई टिकटों पर देगी 15% की छूट, मीडिया रिपोर्ट्स का दावा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Jio के यूजर्स अगर एयरलाइंस कंपनी एयरएशिया से सफर करते है तो उन्हें टिकटों पर 15 फीसदी का डिस्काउंट मिलेगा।

Ankit Tyagi
Published : Apr 18, 2017 02:57 pm IST, Updated : Apr 18, 2017 02:57 pm IST
अब हवाई टिकटों पर Jio देगी 15% की छूट, मीडिया रिपोर्ट्स का दावा- India TV Paisa
अब हवाई टिकटों पर Jio देगी 15% की छूट, मीडिया रिपोर्ट्स का दावा

नई दिल्ली। रिलायंस जियो (Jio) के ग्राहक अब सस्ते हवाई सफर का फायदा भी उठा सकते है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जियो इन्फोकॉम के यूजर्स अगर एयरलाइंस कंपनी एयरएशिया से सफर करते है तो उन्हें टिकटों पर 15 फीसदी का डिस्काउंट मिलेगा।

Jio का नया ऐलान

बिजनेस न्यूजपेपर फाइनेंशियल एक्सप्रेस में छपी खबर के मुताबिक, जियो के ग्राहक एयरएशिया के मोबाइल ऐप के जरिए यह छूट पा सकते हैं। इसके लिए 20 जून 2017 से 30 सितंबर 2017 के बीच यात्रा करनी होगी। यह भी पढ़े: Jio सिम हो जाएगा बंद अगर आपने नहीं कराया रिचार्ज, कंपनी यूजर्स को भेज रही है मैसेज

2-3 दिन में हो सकती है घोषणा

रिपोर्ट में कहा गया है कि एयरएशिया इस ऑफर पर काम कर रहा है और 2 से 3 दिन में इसे लॉन्च कर दिया जाएगा। कंपनी ने इस ऑफर की जानकारी ट्वीट कर दी थी, लेकिन बाद में उस ट्वीट को डिलीट कर दिया। यह भी पढ़े: Jio यूजर्स FREE में देख सकते है IPL 2017, बस करना होगा ये आसान सा काम

Jio क्यों उठा रही है ऐसे कदम

मार्केट एक्सपर्ट की माने तो स्कीम का लक्ष्य जियो की उस रणनीति को मजबूत करना है जिसके तहत कंपनी अपने ग्राहकों के साथ-साथ अपनी प्रतिद्वंद्वी टेलिकॉम कंपनियों के ज्यादा खर्चीले ग्राहकों को जोड़ने पर जोर लगा रही है। माना जा रहा है कि कंपनी अपने यूजर्स के लिए ट्रैवल और हॉस्पिटैलिटी में भी ऐसे ही ऑफर ला सकता है।यह भी पढ़े: ऐसे पता करें अपनी Jio सिम की कॉल डिटेल, ये है पूरा प्रोसेस

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Business से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें पैसा

Advertisement
Advertisement
Advertisement