Saturday, April 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. रुपए ने किया 73 का स्‍तर पार, कोरानावायरस के डर से डॉलर के मुकाबले 47 पैसे गिरकर हुआ 73.23 पर बंद

रुपए ने किया 73 का स्‍तर पार, कोरानावायरस के डर से डॉलर के मुकाबले 47 पैसे गिरकर हुआ 73.23 पर बंद

इंटरबैंक फॉरेन एक्सचेंज बाजार में मंगलवार को रुपया 72.50 पर खुला। दिन के कारोबार में इसने अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 72.43 का निम्न और 73.34 का उच्च स्तर छुआ।

India TV Paisa Desk Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: March 03, 2020 18:47 IST
Rupee breaches 73-mark, dives 47 paise against US dollar - India TV Paisa

Rupee breaches 73-mark, dives 47 paise against US dollar

नई दिल्‍ली। लगातारी तीसरे सत्र में गिरावट के साथ रुपया मंगलवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 47 पैसे कमजोर होकर 73.23 के स्‍तर पर बंद हुआ। कोरोनावायरस की बढ़ती चिंता से निवेशकों का भरोसा कमजोर बना हुआ है। फॉरेक्‍ट ट्रेडर्स ने कहा कि भारतीय रुपए ने मंगलवार को सकारात्‍मक शुरुआत की और कारोबाद के दौरान इसमें भारी उतार-चढ़ाव देखा गया। कारोबार के अंत में रुपया डॉलर के मुकाबले 73 के नीचे आ गया।

इंटरबैंक फॉरेन एक्‍सचेंज बाजार में मंगलवार को रुपया 72.50 पर खुला। दिन के कारोबार में इसने अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 72.43 का निम्‍न और 73.34 का उच्‍च स्‍तर छुआ। घरेलू मुद्रा अंत में 73.23 पर बंद हुई। यह सोमवार को बंद हुए भाव से 47 पैसे कमजोरी को दर्शाता है। सोमवार को रुपया 72.76 के स्‍तर पर बंद हुआ था।

यह लगातार तीसरा सत्र है जब रुपए में गिरावट आई है और रुपए में कुल 160 पैसे की गिरावट आई है। मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशिलय सर्विसेस के फॉरेक्‍स और बुलियन एनालिस्‍ट गौरांग सौमाया ने कहा कि भारत में कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों की चिंता के बीच रुपया गिरकर साल के निचले स्‍तर पर आ गया है। बाजार प्रतिभागी की नजर केंद्रीय बैंक के ऊपर है। उन्‍होंने कहा कि आगे रुपया 72.80 से 73.50 के दायरे में कारोबार करता रहेगा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement