Monday, December 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. नेपाल में पनबिजली परियोजना के लिए एसजेवीएनएल, नेपाल निवेश बोर्ड में समझौता

नेपाल में पनबिजली परियोजना के लिए एसजेवीएनएल, नेपाल निवेश बोर्ड में समझौता

सरकारी कंपनी सतलुज जल विद्युत निगम लिमिटेड (एसजेवीएनएल) ने कहा कि उसने 679 मेगावाट की नीचली अरुण पनबिजली परियोजना के विकास के लिए नेपाल के निवेश बोर्ड (आईबीएन) के साथ एक समझौते पर रविवार को हस्ताक्षर किये।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : Jul 11, 2021 09:05 pm IST, Updated : Jul 11, 2021 09:05 pm IST
नेपाल में पनबिजली परियोजना के लिए एसजेवीएनएल, नेपाल निवेश बोर्ड में समझौता- India TV Paisa
Photo:FILE

नेपाल में पनबिजली परियोजना के लिए एसजेवीएनएल, नेपाल निवेश बोर्ड में समझौता

नयी दिल्ली: सरकारी कंपनी सतलुज जल विद्युत निगम लिमिटेड (एसजेवीएनएल) ने कहा कि उसने 679 मेगावाट की नीचली अरुण पनबिजली परियोजना के विकास के लिए नेपाल के निवेश बोर्ड (आईबीएन) के साथ एक समझौते पर रविवार को हस्ताक्षर किये। कंपनी ने एक बयान में कहा कि उसने नेपाल के काठमांडू में 679 मेगावाट के लोअर (निचली)अरुण पनबिजली परियोजना के विकास के लिए नेपाल के निवेश बोर्ड के साथ समझौता किया है। 

एसजेवीएनएल के सीएमडी नंद लाल शर्मा और आईबीएन के मुख्य कार्यकारी अध्यक्ष सुशिल भट्टा ने इस समझौते पर हस्ताक्षर किये। इस दौरान नेपाल के उप प्रधान मंत्री बिष्णु प्रसाद पौडेल और नेपाल में भारत के राजदूत विनय मोहन क्वात्रा भी मौजूद रहे। नंद लाल शर्मा ने कहा कि एसजेवीएनएल ने अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धी बोली (आईसीबी) के माध्यम से 679 मेगावाट की निचली अरुण पनबिजली परियोजना को हासिल किया है। 

इस परियोजना के लिए प्रतिस्पर्धी बोली में कई बड़ी कंपनियां भी शामिल थी। अरुण पनबिजली परियोजना नेपाल के संखुवासभा और भोजपुर जिलों में स्थित है। इस परियोजना में बांध का निर्माण नहीं किया जाएगा और इसे 900 मेगावाट क्षमता वाली निर्माणाधीन अरुण-तीन पनबिजली संयंत्र से निकलने वाली धारा से जोड़ा जाएगा। शर्मा ने एसजेवीएन को अरुण पनबिजली परियोजना के लिए चुनने और उसकी क्षमताओं में विश्वास बनाए रखने के लिए नेपाल सरकार का आभार भी व्यक्त किया।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement