Wednesday, April 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. सौर ऊर्जा की औसत दर अब तक के सबसे निचले स्तर पर, एक यूनिट की कीमत 3.15 रुपए पर पहुंची

सौर ऊर्जा की औसत दर अब तक के सबसे निचले स्तर पर, एक यूनिट की कीमत 3.15 रुपए पर पहुंची

आंध्रप्रदेश के कडप्पा में 250 मेगावाट की एक सौर परियोजना की नीलामी में सौर ऊर्जा की औसत दर गिरकर 3.15 रुपए प्रति यूनिट हो गई। यह अब तक की सबसे कम औसत दर है।

Manish Mishra Manish Mishra
Published on: April 12, 2017 13:38 IST
सौर ऊर्जा की औसत दर अब तक के सबसे निचले स्तर पर, एक यूनिट की कीमत 3.15 रुपए पर पहुंची- India TV Paisa
सौर ऊर्जा की औसत दर अब तक के सबसे निचले स्तर पर, एक यूनिट की कीमत 3.15 रुपए पर पहुंची

नई दिल्ली आंध्रप्रदेश के कडप्पा में 250 मेगावाट की एक सौर परियोजना की नीलामी में सौर ऊर्जा की औसत दर गिरकर 3.15 रुपए प्रति यूनिट हो गई। यह अब तक की सबसे कम औसत दर है। इससे पहले फरवरी में कम पूंजीगत खर्च और सस्ते कर्ज की वजह से मध्य प्रदेश के रीवा में 750 मेगावाट की एक परियोजना की नीलामी के दौरान पहले साल के लिए सौर ऊर्जा की दर 2.97 रुपए प्रति यूनिट के नए निचले स्तर पर पहुंच गई थी लेकिन इस परियोजना के लिए औसत सौर ऊर्जा दर 3.30 रुपए प्रति यूनिट थी।

य‍ह भी पढ़ें : संभालकर रखें बंद हो चुके पुराने 500 और 1000 के नोट, जुलाई में सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने की है उम्‍मीद

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आंध्रप्रदेश के कडप्पा में 250 मेगावाट की एक सौर ऊर्जा परियोजना के विकास के लिए बोलियां मंगाई गईं थी और इसमें विपरीत क्रम की नीलामी की गई थी। सोलएयरडायरेक्ट इस परियोजना को पाने में सफल रही। इसमें बिजली की औसत दर 3.15 रुपए प्रति यूनिट बोली गई। अधिकारी ने बताया कि इस नीलामी के बाद रीवा अल्ट्रा मेगा सौर ऊर्जा परियोजना का औसत 3.30 रुपए प्रति यूनिट बिजली दर का रिकॉर्ड टूट गया है।

यह भी पढ़ें : मोदी सरकार तय करेगी थाली में भोजन की मात्रा, होटलों और रेस्‍तरां में नहीं होगी खाने की बर्बादी

विपरीत क्रम की नीलामी में विक्रेता और क्रेता की भूमिकाएं आपस में बदल जाती हैं। इसमें विक्रेता बोली के साथ-साथ अपने दाम कम करता जाता है। इस पर ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट किया कि सभी के लिए स्वच्छ सस्ती बिजली: एनटीपीसी द्वारा आंध्र प्रदेश के कडप्पा परियोजना नीलामी के दौरान सौर ऊर्जा की रिकॉर्ड न्यूनतम स्तर 3.15 रुपए प्रति यूनिट औसत दर पर पहुंची।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement