नई दिल्ली। भारतीय सोने का सिक्का अब देश के हर कोने में आसानी से उपलब्ध होगा। इसके लिए सरकार पोस्ट ऑफिस का सहारा लेगी। सरकारी एजेंसी एमएमटीसी और डाक विभाग से जल्द एग्रीमेंट करने वाली है। इसके अलावा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, यूको बैंक और आईसीआईसीआई बैंक से भी इन सिक्कों की बिक्री के लिए बात की जा रही है। इस सिक्के के एक तरफ अशोक चक्र, जबकि दूसरी ओर महात्मा गांधी की आकृति बनी है। आप पोस्ट ऑफिस से 5 और 10 ग्राम के सिक्के और 20 ग्राम बार खरीद सकेंगे। इन सिक्कों की गुणवत्ता 24 कैरेट है।
सरकारी एजेंसी सिक्के बेचने की कोशिश ऐसे समय में कर रही है, जब जनवरी-मार्च के दौरान सोने की कीमतों में 16 फीसदी से अधिक की तेजी आ चुकी है। 1986 के बाद किसी तिमाही की सबसे बड़ी तेजी है। एक अधिकारी ने बताया, ‘इन सिक्कों को ढालने का काम सबसे पहले मुंबई की टकसाल ने शुरू किया था, लेकिन अब कोलकाता की टकसाल में भी यह काम शुरू हो गया है।
सरकार ने इन सिक्कों को बनाने के लिए एमएमटीसी को मंदिरों की ओर से गोल्ड मोनेटाइजेशन स्कीम के तहत जमा कराए गए सोने का इस्तेमाल करने को भी मंजूरी दे दी है। पीएम नरेंद्र मोदी ने बीते साल 5 नवंबर को यह भारतीय सोने का सिक्का जारी किया था। स्वतंत्र भारत के इतिहास में यह अपनी तरह का पहला सिक्का है।



































