Thursday, April 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. मौजूदा योजनाओं को वापस लेने के बाद ही लागू होगी यूनीवर्सल बेसिक इनकम स्‍कीम, सरकार नहीं उठा सकती सबका बोझ

मौजूदा योजनाओं को वापस लेने के बाद ही लागू होगी यूनीवर्सल बेसिक इनकम स्‍कीम, सरकार नहीं उठा सकती सबका बोझ

मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रमण्यन ने कहा कि यूनीवर्सल बेसिक इनकम योजना को मौजूदा कल्याणकारी योजनाओं को वापस लेने के बाद ही लाया जा सकता है।

Abhishek Shrivastava Abhishek Shrivastava
Updated on: February 25, 2017 13:53 IST
मौजूदा योजनाओं को वापस लेने के बाद ही लागू होगी यूनीवर्सल बेसिक इनकम स्‍कीम, सरकार नहीं उठा सकती सबका बोझ- India TV Paisa
मौजूदा योजनाओं को वापस लेने के बाद ही लागू होगी यूनीवर्सल बेसिक इनकम स्‍कीम, सरकार नहीं उठा सकती सबका बोझ

अहमदाबाद। मुख्य आर्थिक सलाहकार (CEA) अरविंद सुब्रमण्यन ने कहा कि हालिया आर्थिक समीक्षा में प्रस्तावित यूनीवर्सल बेसिक इनकम (सार्वभौमिक मूल आय या यूबीआई) योजना को मौजूदा कल्याणकारी योजनाओं को वापस लेने के बाद ही लाया जा सकता है।

भारतीय प्रबंधन संस्थान-अहमदाबाद (IIM-A) के विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उन्‍होंने कहा कि यूबीआई की लागत इतनी भारी-भरकम होगी कि इसे मौजूदा कार्यक्रमों के साथ नहीं लाया जा सकता। सरकार इसका बोझ नहीं उठा सकती और सरकार की वित्‍तीय हालत बुरी तरह खराब हो जाएगी।

उन्‍होंने कहा कि भारत में यूबीआई योजना गरीबों के उत्थान के बारे में है, सरकार समाज कल्याण कार्यक्रमों पर काफी पैसा खर्च करती है, लेकिन यह लक्षित लोगों तक नहीं पहुंच पाता।

तस्‍वीरों में देखिए ATM कार्ड पर लिखे नंबरों का क्‍या होता है मतलब

ATM card number

atm1       IndiaTV Paisa

2 (101)IndiaTV Paisa

3 (101)IndiaTV Paisa

4 (101)IndiaTV Paisa

  • सुब्रमण्यन ने कहा कि यूबीआई का लाभ यह है कि यह सरकार के लक्षित खर्च की समस्या को दूर करने में मदद करेगी।
  • लेकिन इसके साथ ही उन्‍होंने आगाह किया कि देश में किसी नए कार्यक्रम को लागू करना काफी आसान है लेकिन मौजूदा योजना को वापस लेना काफी कठिन है।
  • गरीबी खत्‍म करने और लोगों को एक मूल आय प्रदान करने के इस विचार की खूब तारीफ हो रही है लेकिन इसे सतत रूप से प्रभावी रास्‍ते के जरिये ही लागू किया जाना चाहिए।
  • उन्‍होंने कहा कि यदि कोई योजना वापस ली जाती है तो लोग चीखनें और रोने लगेंगे।
  • आर्थिक सर्वे में सुब्रमण्‍यम के यूबीआई प्रस्‍ताव के बाद यह अनुमान लगाया जा रहा है कि सरकार इसे देश में लागू करेगी।
  • मनरेगा का उदाहरण देते हुए मुख्‍य आर्थिक सलाहकार ने कहा कि विभिन्‍न सरकारी स्‍तरों पर लागू किए जाने के बाद भी इससे लक्षित लोगों तक इच्छित लाभ नहीं पहुंच रहे हैं।
  • उन्‍होंने कहा कि यदि गरीबों को उनके हाथ में (बैंक खाते में) पैसा दिया गया तो इसका मतलब होगा कि वह व्‍यर्थ जाएगा।
  • लेकिन यदि यूबीआई के तहत यह पैसा महिलाओं को दिया जाए तो यहां इसके व्‍यर्थ जाने के अवसर कम हो जाएंगे।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement