Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. आज देश के कई शहरों में बंद रहने वाले हैं बैंक, जानिए लीजिए आपके यहां खुलेंगे या नहीं

Bank holiday : आज देश के कई शहरों में बंद रहने वाले हैं बैंक, जानिए लीजिए आपके यहां खुलेंगे या नहीं

Bank holiday : महाराष्ट्र सरकार ने कहा है कि जो कर्मचारी और अधिकारी मतदान क्षेत्र में वोटर्स हैं, उन्हें वोटिंग के लिए सवैतनिक अवकाश दिया जाए।

Written By: Pawan Jayaswal
Published : May 20, 2024 6:21 IST, Updated : May 20, 2024 6:22 IST
बैंकों की छुट्टी- India TV Paisa
Photo:FILE बैंकों की छुट्टी

Bank holiday for Lok Sabha elections : 18वें लोकसभा चुनावों में पांचवें चरण की वोटिंग आज सोमवार, 20 मई को हो रही है। वोटिंग के चलते आज कई शहरों में बैंक बंद रहेंगे। इसलिए बैंक ब्रांच जाने के बजाए ऑनलाइन ही अपने जरूरी बैंकिंग कार्य निपटा लें। आज पांचवें चरण में आठ राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश की 49 सीटों पर वोटिंग हो रही है। आरबीआई की बैंकों की छुट्टी वाली लिस्ट के अनुसार, आज मुंबई, लखनउ और बेलापुर में बैंक बंद रहेंगे। इसके अलावा जिन राज्यों ने चुनावों के चलते सरकारी छुट्टी घोषित की है, वहां भी बैंक बंद रहेंगे।

आज इन शहरों में हो रहे हैं चुनाव 

  • बिहार : सीतामढ़ी,मधुबनी,मुजफ्फरपुर,सारण,हाजीपुर
  • झारखंड : चतरा, कोडरमा, हजारीबाग
  • महाराष्ट्र : धुले, डिंडोरी, नासिक, पालघर, भिवंडी, कल्याण, ठाणे, मुंबई उत्तर, मुंबई उत्तर-पश्चिम, मुंबई उत्तर-पूर्व, मुंबई उत्तर-मध्य, मुंबई दक्षिण-मध्य, मुंबई दक्षिण
  • ओडिशा : बरगढ़, सुंदरगढ़, बोलांगीर, कंधमाल, अस्का
  • उत्तर प्रदेश : मोहनलालगंज, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, जालौन, झाँसी, हमीरपुर, बांदा, फ़तेहपुर, कौशांबी, बाराबंकी, फैजाबाद, कैसरगंज, गोंडा
  • पश्चिम बंगाल : बनगांव, बैरकपुर, हावड़ा, उलुबेरिया, श्रीरामपुर, हुगली, आरामबाग
  • जम्मू-कश्मीर : बारामूला
  • लद्दाख : लद्दाख

महाराष्ट्र सरकार ने जारी किया सर्कुलर

महाराष्ट्र सरकार ने आम चुनाव 2024 के दौरान मतदाताओं को अपने मतदान अधिकारों का प्रयोग करने के लिए सवैतनिक अवकाश प्रदान करने की आवश्यकता को संबोधित करते हुए एक सर्कुलर जारी किया है। इसके अलावा, इस सरकारी सर्कुलर में कहा गया है कि वर्कर्स, अधिकारी, कर्मचारी और व्यक्ति जो मतदाता हैं, उन्हें चुनाव के दिन मतदान करने के लिए सवैतनिक अवकाश दिया जाएगा।

इस महीने इन तारीखों पर भी बंद रहेंगे बैंक

  • 20 मई को लोकसभा चुनाव के कारण अलग-अलग राज्यों में बैंक बंद रहेंगे।
  • 23 को बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर बंद रहेंगे। 
  • 25 मई को चौथे शनिवार के कारण बैंक में अवकाश रहेगा। 
  • 26 मई को रविवार के कारण बैंकों में अवकाश रहेगा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement