Tuesday, April 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. CNG Price Hike: CNG के दाम 2.50 रुपये प्रति किलो तक बढ़े, चेक करें नए रेट

CNG Price Hike: महंगाई का एक और झटका, 1 महीने में 7वीं बार CNG के दाम बढ़े, चेक करें नए रेट

इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (आईजीएल) ने दिल्ली में सीएनजी (CNG) की कीमत में 2.5 रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी की है। इसके बाद शहर में इसकी कीमत 64.11 रुपये किलो पहुंच गई है। नई कीमतें आज (4 अप्रैल 2022) से ही लागू हो गई हैं।

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: April 04, 2022 10:17 IST
CNG price hiked by Rs 2.5 per kg in Delhi, Check CNG new rate- India TV Paisa
Photo:FILE PHOTO

CNG price hiked by Rs 2.5 per kg in Delhi, Check CNG new rate

Highlights

  • दिल्ली में CNG के दाम 64.11 रुपये प्रति किलोग्राम हो गए हैं
  • पेट्रोल-डीजल के बाद अब CNG के दाम आसमान छू रहे
  • पिछले करीब 1 महीने में CNG के दाम 7वीं बार बढ़े

CNG Price Hike: पट्रोल और डीजल के बाद आज सीएनजी के दामों में एक एक बार फिर से बढ़ोतरी की गई है। आम आदमी को महंगाई के लगातार झटके लग रहे हैं। सीएनजी के दामों में 2.5 रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी की गई है। इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (आईजीएल) ने दिल्ली में सीएनजी (CNG) की कीमत में 2.5 रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी की है। इसके बाद शहर में इसकी कीमत 64.11 रुपये किलो पहुंच गई है। नई कीमतें आज (4 अप्रैल 2022) से ही लागू हो गई हैं। पिछले करीब एक महीने में सीएनजी की कीमत (CNG Price Hike) में 7वीं बार बढ़ोतरी की गई है। बता दें कि, इससे पहले बीते रविवार देर रात CNG के दाम 80 पैसे बढ़े थे। 

बता दें कि, दिल्ली में CNG के रेट बढ़े तो हैं, लेकिन अभी रेट नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम यानी NCR के मुकाबले कम हैं। वहीं मेरठ, रेवाड़ी, कानपुर आदि में भी CNG के रेट दिल्ली से ज्यादा हैं। दिल्ली के अलावा नोएडा और गाजियाबाद में भी सीएनजी की कीमत में 2.5 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। इन दोनों शहरों में अब सीएनजी की कीमत प्रति किलो 66.68 रुपये पहुंच गई है जो पहले 64.18 रुपये था।

चेक करें CNG के नए रेट 

शहर का नाम सीएनजी के नए रेट
दिल्ली 64.11 रुपए प्रति किलो
नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद   66.68 रुपए प्रति किलो
मुजफ्फरनगर, मेरठ, शामली  71.36 रुपए प्रति किलो
गुरुग्राम 72.45 रुपए प्रति किलो
रेवाड़ी 74.58 रुपए प्रति किलो
करनाल,कैथल 72.78 रुपए प्रति किलो
अजमेर, पाली, राजसमंद 74.39 रुपए प्रति किलो
कानपुर, हमीरपुर, फतेहपुर 75.90 रुपए प्रति किलो
सीएनजी की कीमत की मुजफ्फरनगर, मेरठ और शामली में बात करें तो यहां 71.36 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई है। हरियाणा के गुरुग्राम में सीएनजी 72.45 रुपये किलो मिल रही है। रिवाड़ी में 74.58 रुपये, करनाल और कैथल में 72.78 रुपये, कानपुर हमीरपुर और फतेहपुर में 75.90 रुपये और अजमेर, पाली तथा राजसमंद में 74.39 रुपये पहुंच गई है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement