Friday, December 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. त्योहार और शादियों में 7 लाख करोड़ रुपये के कारोबार का अनुमान, इन चीजों की सबसे ज्यादा बिक्री की उम्मीद

त्योहार और शादियों में 7 लाख करोड़ रुपये के कारोबार का अनुमान, इन चीजों की सबसे ज्यादा बिक्री की उम्मीद

बाबू लाल गुप्ता ने कहा कि गाड़ी, रियल एस्टेट और किराने की आवश्यक वस्तुओं से लेकर आभूषण, इलेक्ट्रॉनिक्स, पारंपरिक सजावट, परिधान और सूखे मेवों तक सभी क्षेत्रों में सकारात्मक रुझान दिखाई दे रहा है।

Edited By: Sunil Chaurasia
Published : Oct 15, 2025 07:36 am IST, Updated : Oct 15, 2025 07:36 am IST
festive season, festive season business, wedding season, wedding season business, buvm- India TV Paisa
Photo:PTI यूपी में 10,000 करोड़ से ज्यादा के पटाखों की बिक्री की उम्मीद

भारतीय उद्योग व्यापार मंडल (BUVM) ने मौजूदा त्योहारी सीजन और नवंबर में शुरू हो रहे शादियों के सीजन के दौरान देश में 7 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार होने का अनुमान लगाया है। BUVM के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबू लाल गुप्ता ने कहा कि त्योहारी सीजन से देश भर के बाजारों में तेजी आई है और अलग-अलग क्षेत्रों में 7.58 लाख करोड़ रुपये का कारोबार होने की उम्मीद है। मंडल ने देश भर में किए गए बाजार सर्वे पर आधारित एक रिपोर्ट मंगलवार को जारी की। उन्होंने कहा, ‘‘उपभोक्ता का बढ़ता रुझान, स्थानीय उत्पादों के प्रति बढ़ती रुचि और जीएसटी में कटौती होने से खुदरा और थोक व्यापार को काफी बल मिला है।’’ 

इन चीजों की सबसे ज्यादा बिक्री की उम्मीद

बाबू लाल गुप्ता ने कहा कि गाड़ी, रियल एस्टेट और किराने की आवश्यक वस्तुओं से लेकर आभूषण, इलेक्ट्रॉनिक्स, पारंपरिक सजावट, परिधान और सूखे मेवों तक सभी क्षेत्रों में सकारात्मक रुझान दिखाई दे रहा है। उन्होंने कहा कि खासकर छोटे दूसरी और तीसरी श्रेणी के शहरों में घरेलू निर्माताओं के लिए अच्छी मांग निकल रही है। मिट्टी के दीये और मूर्तियों जैसे पारंपरिक और हाथ से बनी चीजों की मांग भी मौसमी रीति-रिवाजों के कारण बढ़ी है। उन्होंने कहा, ‘‘ग्रामीण बाजारों में अच्छी बिक्री है, जिसे फसल कटाई के बाद की आय और शादी-ब्याह से जुड़े खर्चों से बल मिला है।’’ 

यूपी में 10,000 करोड़ से ज्यादा के पटाखों की बिक्री की उम्मीद

पटाखों की बिक्री समग्र व्यापार में महत्वपूर्ण योगदान दे रही है। उन्होंने कहा कि अकेले उत्तर प्रदेश में इस क्षेत्र में 10,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की बिक्री होने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि 1.30 लाख करोड़ रुपये की अनुमानित बिक्री के साथ कार, बाइक और ई-रिक्शा सहित ऑटोमोबाइल क्षेत्र बिक्री बढ़ोतरी में सबसे आगे है। इसके बाद रियल एस्टेट और निर्माण सामग्री क्षेत्र 1.20 लाख करोड़ रुपये के साथ दूसरे स्थान पर है। उन्होंने कहा, ‘‘वृद्धि अनुमान में आवश्यक वस्तुओं का हिस्सा लगभग एक लाख करोड़ रुपये है।' उन्होंने कहा, ‘‘मुंबई और चेन्नई जैसे शहरों से लेकर उत्तर भारत के छोटे शहरों तक, दुकानदारों को आतिशबाजी और त्योहारी वस्तुओं की मांग में वृद्धि देखने को मिल रही है।’’ 

22 सितंबर को नवरात्रि के साथ हुई थी त्योहारी सीजन की शुरुआत

देश में इस साल 22 सितंबर को शारदीय नवरात्रि के साथ त्योहारी सीजन की शुरुआत हुई है और दिवाली के बाद बड़ी संख्या में शादियों के चलते ये गति जारी रहने की उम्मीद है। गुप्ता ने बताया कि अनुमानित कारोबार के ये अनुमान मंडल की एक विशेष समिति द्वारा संकलित किए गए जिसने दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, अहमदाबाद, बेंगलुरु, हैदराबाद, जयपुर, चंडीगढ़, कानपुर, पटना, इंदौर, रायपुर, रांची, हरिद्वार, त्रिपुरा और कटक सहित प्रमुख व्यापार केंद्रों से आंकड़े जुटाए। इन शहरों के व्यापारियों ने राष्ट्रीय अनुमान तैयार करने के लिए स्थानीय जानकारियां साझा कीं।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement